Move to Jagran APP

जरूरी खबर! रेलवे ने तीन ट्रेनों के समय में किया बदलाव, कुछ ट्रेनें दो दिन रहेंगी निरस्त; पढ़ें लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे ने गोरखपुर गोंडा खंड में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। बरौनी बांद्रा प्रयागराज गोरखपुर और नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस बदले समय से चलेंगी। लखनऊ मंडल में यार्ड रिमाडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Updated: Sun, 01 Sep 2024 09:04 PM (IST)
Hero Image
नान इंटरलाकिंग के चलते बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें (प्रतिकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, कानपुर। गोरखपुर गोंडा खंड में चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेलवे ने तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इसमें बरौनी बांद्रा, प्रयागराज गोरखपुर और नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस बदले समय से चलेंगी।

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि छपरा मथुरा अप दो व डाउन चार सितंबर को और ग्वालियर बरौनी अप चार और डाउन पांच सितंबर को निरस्त रहेगी। चार सितंबर को बरौनी बांद्रा टर्मिनल को पांच घंटे, प्रयागराज गोरखपुर को दो घंटे और नई दिल्ली दरभंगा को 35 मिनट रोका जाएगा।

बदले रूट से जाएंगी ट्रेनें

लखनऊ मंडल में यार्ड रिमाडलिंग और नान इंटरलाकिंग के चलते सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। बलिया आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच, 12 व 19 सितंबर को, जबकि आनंद विहार टर्मिनल बलिया एक्सप्रेस चार, 11 व 18 सितंबर को परिवर्तित रूट से जाएगी।

बांद्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस आठ सितंबर, गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस 10 सितंबर, गाजीपुर सिटी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 10 व 14 सितंबर, आनंद विहार टर्मिनल गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस नौ व 13 सितंबर, मुंबई सेंट्रल बनारस चार, 11 व 18 सितंबर, बनारस मुंबई संट्रल छह, 13 व 20 सितंबर, पूर्वा एक्सप्रेस चार, पांच, आठ, 11, 12, 15, 18, 19 और 22 सितंबर को बदले रूट से अपने गंतव्य को जाएगी।

यह भी पढ़ें- फतेहपुर में सहायक चकबंदी अधिकारी पर गिरी गाज, लापरवाही आई सामने; शासन की कार्रवाई से विभाग में खलबली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।