जरूरी खबर! रेलवे ने तीन ट्रेनों के समय में किया बदलाव, कुछ ट्रेनें दो दिन रहेंगी निरस्त; पढ़ें लिस्ट
उत्तर मध्य रेलवे ने गोरखपुर गोंडा खंड में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। बरौनी बांद्रा प्रयागराज गोरखपुर और नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस बदले समय से चलेंगी। लखनऊ मंडल में यार्ड रिमाडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के चलते सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। गोरखपुर गोंडा खंड में चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य के कारण रेलवे ने तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इसमें बरौनी बांद्रा, प्रयागराज गोरखपुर और नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस बदले समय से चलेंगी।
वहीं, उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि छपरा मथुरा अप दो व डाउन चार सितंबर को और ग्वालियर बरौनी अप चार और डाउन पांच सितंबर को निरस्त रहेगी। चार सितंबर को बरौनी बांद्रा टर्मिनल को पांच घंटे, प्रयागराज गोरखपुर को दो घंटे और नई दिल्ली दरभंगा को 35 मिनट रोका जाएगा।
लखनऊ मंडल में यार्ड रिमाडलिंग और नान इंटरलाकिंग के चलते सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। बलिया आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच, 12 व 19 सितंबर को, जबकि आनंद विहार टर्मिनल बलिया एक्सप्रेस चार, 11 व 18 सितंबर को परिवर्तित रूट से जाएगी।