Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP: चार बच्चों की तालाब में डूबकर मौत, कलेजे के टुकड़ों को अर्थी पर देख मची चीत्कार, हर आंख से न‍िकला आंसू

कानपुर में अमृत सरोवर में नहाने गए चार बच्‍चों की डूबकर मौत हो गई। चारो के शव उनके गांव पहुंचे। शवों को देखकर हर ओर चीख-पुकार मच गई। चारों के शवों का आज अंत‍िम संस्‍कार होगा। पुलिस व पीएसी के साथ क्यूआरटी जवान भारी संख्या में गांव में तैनात रहे।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sun, 30 Apr 2023 11:09 AM (IST)
Hero Image
Kanpur News: तालाब में डूबकर चार बच्‍चों की मौत

महाराजपुर, संवाद सहयोगी। नर्वल में शनिवार को तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई थी। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद चारो शव जैसे ही गांव पहुंचे वहां कोहराम मच गया। हर तरफ स्वजन रोते बिलखते व चीखते नजर आए। हृदय विदारक घटना से गांव के हर व्यक्ति की आंखें गमगीन थीं।

रविवार सुबह शव पहुचने के बाद महाराजपुर विधायक व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी गांव पहुंचे। अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सभी के घर जाकर स्वजन को सांत्वना दी। वहीं एहतियात के तौर पर महाराजपुर, नर्वल थानों का भारी पुलिस बल मौके पर डटा रहा। पीएसी व क्यूआरटी जवान भी गांव में मौजूद रहे।

नर्वल सेमरझाल निवासी सक्षम, दिव्यांश अवस्थी, कृष्णा व अभय सविता तहसील परिसर स्थित तालाब में शनिवार को नहाने के दौरान डूब गए थे। अस्पताल में चारो को मृत घोषित कर दिया गया था।रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और एक घंटे में चारो के शव पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से घर भेज दिए गए। लगभग सवा आठ बजे शव जैसे ही गांव पहुंचे चारो तरफ कोहराम मच गया।

अपनों को खोने के गम में बिलखते स्वजन की चीत्कारें हर व्यक्ति को द्रवित करती रहीं।एडीएम न्यायिक सूरज यादव, एसडीएम नर्वल गुलाब अग्रहरि, एसीएम छह जंग बहादुर यादव व एसीपी चकेरी अमरनाथ यादव गांव में मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे गांव, स्वजन को दी सांत्वना

महाराजपुर विधायक व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी गांव पहुंचे।उन्होंने पीड़ित परिवारों के घर जाकर स्वजन से मुलाकात की।सभी को सांत्वना देकर घटना पर गहरा दुख जताया।सतीश महाना ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को शासन से दी जाने वाली चार - चार लाख की आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए।

सांसद भोले पोस्टमार्टम हाउस में रहे मौजूद

अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले शनिवार देर रात व रविवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।मृतकों के स्वजन से मिलकर घटना को बेहद कष्टदायी बताया।उन्होंने कहा कि जल्द स्वजन को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें