Move to Jagran APP

Fake Officer Caught: कानपुर में स्क्वाड्रन लीडर बन ले रहा था वायुसेना में भर्ती का ठेका, वायुसेना इंटेलीजेंस व STF ने दबोचा

Fake Air Force Officer Caught In Kanpur कानपुर में वायुसेना इंटेलीजेंस और एसटीएफ ने एक फर्जी स्क्वाड्रन लीडर को दबोचा है। आरोप‍ित स्क्वाड्रन लीडर बन वायु सेना में भर्ती का ठेका ले रहा था। वायुसेना इंटेलीजेंस और एसटीएफ ने कानपुर के रामादेवी चौराहे के पास से गिरफ्तार क‍िया है। उसके पास से बड़ी संख्या में कूटरचित दस्तावेज भी म‍िले हैं।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 22 Nov 2023 07:43 AM (IST)
Hero Image
Fake Officer Caught: कानपुर में दबोचा गया फर्जी स्क्वाड्रन लीडर
जागरण संवाददाता, कानपुर। स्क्वाड्रन लीडर की वर्दी पहनकर बेराजगार युवकों को वायुसेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार किया गया है। वायुसेना इंटेलीजेंस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में रामादेवी से यह गिरफ्तारी की गई। आरोपित राहुल राजपूत उन्नाव का रहने वाला है।

पुलिस ने उसके पास से बड़ी संख्या में कूटरचित दस्तावेज बरामद किए हैं। रेल बाजार थाने में आरोपित के खिलाफ सेना की वर्दी का दुरुपयोग, फर्जी लोकसेवक बनने, धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि वायु सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की शिकायत मिली थी। इसके बाद एसटीएफ और वायुसेना इंटेलीजेंस ने संयुक्त रूप से मामले में जांच शुरू की। पता चला कि उन्नाव के अजगैन क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राहुल राजपूत खुद को वायुसेना का स्क्वाड्रन लीडर बताकर बेरोजगारों को वायुसेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है।

इसके बाद उसको मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया है कि अब तक लगभग 300 लोगों से लाखों रुपये नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है। उसके पिता देशराज दिल्ली में एक स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी में काम करते थे। परिवार दिल्ली के उत्तमनगर में रहता था।

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में मनेगी दूसरी दिवाली, MP के 25 लाख से अधिक परिवारों को पीले चावल से मिलेगा निमंत्रण

यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा में 13000 से अधिक की मौत, पीड़ितों की मदद के लिए डॉक्टरों की टीम भेजेगा ईरान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।