Move to Jagran APP

कानपुर में आयकर विभाग का प्राइवेट हॉस्पिटल में छापा, संचालक की पैथालॉजी और घर पर भी कार्रवाई

आयकर विभाग ने कानपुर अस्पताल संचालकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है आय से कम के बिल काटने पर विजय नगर डबल पुलिया स्थित प्राइवेट अस्पताल में छापा मारा। संचालक के घर और पैथालॉजी में भी शुरू की कार्रवाई।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 03 Mar 2022 03:34 PM (IST)
Hero Image
कानपुर के प्राइवेट अस्पताल पर आयकर का शिकंजा।
कानपुर, जागरण संवाददाता। आयकर विभाग ने गुरुवार को विजय नगर पुलिया स्थित न्यूरॉन सुपरस्पेशल्टी हॉस्पिटल पर छापा मारकर जांच शुरू की है। आयकर विभाग की एक टीम अस्पताल संचालक के घर और दूसरी टीम पैथालॉजी में कार्रवाई कर रही है। विभाग को सूचना थी कि अस्पताल के संचालक आय से कम के बिल दर्शा रहा था, जिसपर कार्रवाई शुरू की गई है।

आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह विजय नगर डबल पुलिया स्थित इस हॉस्पिटल में छापा मारा। इसके साथ ही शहर में तीन अन्य स्थानों पर भी छापे मारे गए। इसमें अस्पताल के संचालक डा. स्वप्निल गुप्ता और डा. राघवेंद्र गुप्ता के स्वरूप नगर स्थित सेवन बंगला, हैलट अस्पताल के पास स्थित यूनीक पैथोलॉजी और हरबंश मोहाल स्थित उनके पुराने घर पर भी कार्रवाई शुरू की गई। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जो शिकायतें मिली थीं वह उनके घर, अस्पताल और पैथोलॉजी में मिले लैपटॉप और कंप्यूटर की जांच में सही पाई गईं।

अस्पताल संचालक अपनी जो बिलिंग कर रहे थे, उसका आधा ही अपने लाभ में दिखा रहे थे। इसको देखते हुए अस्पताल घर और पैथालॉजी में मिले लैपटॉप कंप्यूटर सिस्टम और मोबाइल फोन का बैकअप आयकर अधिकारियों ने लिया है और उसकी भी जांच शुरू कर दी गई है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक सभी स्थानों पर नकदी भी मिली है जिसकी अस्पताल की रोकड़ बही से जांच की जा रही है । अधिकारियों के अनुसार करीब एक करोड़ रुपए की नकदी अब तक मिल चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक सुबह 7:30 बजे के करीब यह कार्रवाई शुरू की गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।