IND vs BAN Test Match: चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन, बुमराह ने चटकाए 3 विकेट; जडेजा के टेस्ट में 300 विकेट पूरे
IND vs BAN Test Match भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट दिया। रवींद्र जडेजा ने खालिद अहमद को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। जसप्रीत बुमराह ने तीन मोहम्मद सिराज ने दो और रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। IND vs BAN Test Match: ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पारी को 233 रनों पर समेट दिया। वर्षा प्रभावित मैच के पहले दिन भारत ने टास जीतकर बांग्लादेश के 107 रनों पर तीन विकेट चटकाए लिए थे, इसके बाद दो दिन का खेल वर्षा के कारण नहीं हो सका।
सोमवार को सुबह से ही खिली धूप ने क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी। इस खुशी को दिन के छठवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम की गिल्लियां बिखेर और बढ़ा दिया।
टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने जडेजा
चौथे दिन हुए लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 233 रनों पर समेट दिया। चौथे दिन बुमराह ने तीन सिराज ने दो और अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। मैच में बांग्लादेश का अंतिम विकेट लेते ही जडेजा टेस्ट में 300 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी बन गए। अब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी है।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ग्रीनपार्क टेस्ट भारत के लिए बहुत अहम है। इसमें जीत हासिल कर भारत बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप के साथ डब्ल्यूटीसी की रैकिंग में शीर्ष स्थान काबिज रख पाएगा। सोमवार को मैच के चौथे दिन सुबह से ही खिली धूप के बीच स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। मैच निर्धारित समय पर शुरू हुआ और स्टेडियम की हर गैलरी में पहुंचकर दर्शकों ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया।
चौथे दिन की 32वीं गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम के साथ दीर्घा में दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। बुमराह ने बांग्लादेशी विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को 11 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
बुमराह की गेंद पिच पर पड़ने के बाद काफी अंदर आई, जिसे रहीम समझ नहीं पाए और गेंद को छोड़ने के चक्कर में बोल्ड हो गए। इसके बाद मेहंदी हसन, तंजुल, हसन महमूद और खलीद को गेंदबाजों ने सस्ते में समेट दिया। हालांकि बांग्लादेश की ओर से एक छोर पर जमे मोमिनुल हक ने शतक बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।