Move to Jagran APP

India A से खेलेंगे कानपुर के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव , ‘चाइनामैन’ कुलदीप ने भी बनाई जगह

इंडिया ए टीम में कानपुर के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव और चाइनामैन गेंदबाद कुलदीप यादव ने जगह बना ली है। न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव प्रतिभा दिखाएंगे। बेंगलुरू में एक सितंबर से चारदिवसीय मैच शुरू होंगे।

By Abhishek VermaEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 04:31 PM (IST)
Hero Image
India A Cricket Team: कानपुर के कुलदीप यादव और विकेट कीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव का हुआ चयन।
कानपुर, जागरण संवाददाता। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक सितंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा हो गई है। इसमें शहर के ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव और विकेट कीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बेंगलुरू में एक से 18 सितंबर तक मैच खेले जाएंगे। उपेंद्र यादव इंडिया ए से भारतीय टीम में विकेटकीपिंग का विकल्प बनने और चाइनामैन कुलदीप अपनी जगह पक्की करने के लिये जोर लगाएंगे। 

विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव लंबे समय तक उप्र की रणजी टीम से जुड़े रहे हैं। हाल में ही उन्होंने रेलवे की टीम का दामन थामा था। किदवई नगर के साउथ मैदान से क्रिकेट की शुरुआत करने वाले उपेंद्र विकेटकीपिंग और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये पहचाने जाते हैं। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख एसएन सिंह ने उन्हें शुभकामना दी है। वहीं, बेटे के चयन पर पिता दीवान सिंह यादव और माता मिथिलेश यादव व स्वजन ने यशोदा नगर स्थित घर पर जश्न मनाया। 

उपेंद्र यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज

उपेंद्र 27 प्रथम श्रेणी मैचों में 1139 रन और लिस्ट ए के 24 मैचों में 719 रन बना चुके हैं। टी-20 फार्मेंट में 23 मुकाबलों में 467 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन नाबाद है।

कुलदीप यादव, स्पिन बालर

कुलदीप सात अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 26 और 69 वनडे मैचों में 112 हासिल कर चुके हैं। वहीं, 25 टी-20 में उनके पास 44 विकेट हैं। आइपीएल में 59 मैचों में भी वह 61 विकेट झटक चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।