कानपुर के एक पेट्रोल पंप पर पुलिस-पीएसी का डेरा देख बढ़ी हलचल, इंडियन ऑयल ने लिया कब्जा
कानपुर में कोहना थाना क्षेत्र में रैना मार्केट स्थित एक पेट्रोल पर पुलिस और पीएसी लेकर इंडियन आयल के अधिकारी पहुंचे और कब्जा लिया। करीब दो महीने से विवाद के कारण पेट्रोल पंप बंद चल रहा था जिसे अब चालू कराया जा रहा है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Sat, 26 Mar 2022 11:02 AM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। कोहना थाना क्षेत्र के रैना मार्केट स्थित पेट्रोल पंप पर पुलिस और पीएसी देखकर शनिवार की सुबह लोगों में हलचल मच गई। पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, दरअसल इस पेट्रोल पंप पर इंडियन ऑयल के अफसरों ने कब्जा लिया। यह पूरी प्रक्रिया पीएसी और पुलिस की मौजूदगी में संपन्न हुई और किसी तरह के हंगामे को टालने के लिए फोर्स की मदद ली गई।
इंडियन आयल के एक अधिकारी के मुताबिक रैना मार्केट स्थित पेट्रोल पंप कंपनी का है, जिसे कंपनी ने अधिकृत डीलर डीलर को संचालन करने के लिए दिया था। जमीन को छोड़कर पेट्रोल पंप का निर्माण और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी इंडियन आयल की है। इंडियन आयल जमीन के एवज में भूस्वामी मालिक को किराया अदा करती है। पूर्व में यह पेट्रोल पंप अमित कनोडिया के पास था, पिछले दिनों तेल चोरी के आरोप में इंडियन आयल पेट्रोल पंप को सीज कर दिया गया था। इसके बाद अमित कनोडिया की डीलरशिप को निरस्त कर दिया गया था। इंडियन आयल पेट्रोल पंप को दूसरे डीलर को देना चाहती है, जबकि दूसरा पक्ष तैयार नहीं है। जमीन के विवाद को लेकर पिछले दिनों हंगामा हुआ था और इंडियन आयल के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई थी।
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक प्रकरण में मामला अदालत में विचाराधीन है लेकिन पेट्रोल वितरण का मुद्दा जनसुविधा से जुड़ा है। पिछले दो माह से पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से कंपनी को भी नुकसान हो रहा है। ऐसे में नियमानुसार कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस सुरक्षा की मांग की थी ताकि पेट्रोल पंप को कब्जे में लेकर संचालन कराया जा सके। पुलिस अधिकारियों के सहयोग से शनिवार की सुबह इंडियन आयल के अफसरों ने पेट्रोल पंप पर कब्जा कर लिया है, जो जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
-उच्चाधिकारियों के आदेश पर पेट्रोल पंप का संचालन इंडियन आयल के अधिकारियों को सौंप दिया गया है, किसी भी प्रकार का विवाद या मारपीट की घटना ना हो इसलिए पुलिस की व्यवस्था की गई थी। -त्रिपुरारी पांडे एसीपी कर्नलगंज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।