Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown : 15 अप्रैल से फिर पटरी पर दौड़ सकती हैं कई ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की टिकट बुकिंग

फिलहाल स्टेशन से नहीं बल्कि ऑनलाइन टिकट बुक किए जा रहे हैं महाबोधि और गोरखधाम एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में प्रतीक्षा सूची आ गई है।

By AbhishekEdited By: Updated: Wed, 01 Apr 2020 11:09 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus Lockdown : 15 अप्रैल से फिर पटरी पर दौड़ सकती हैं कई ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की टिकट बुकिंग
कानपुर, जेएनएन। लॉकडाउन के दौरान 14 अप्रैल तक ट्रेनों का संचालन रद है लेकिन 15 अप्रैल से कई ट्रेनें फिर दौड़ सकती हैं। इसको लेकर रेलवे ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। मंगलवार को आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर लोगों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराए। साथ ही कुछ ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची शुरू हो गई है। अभी स्टेशनों पर टिकट की बुकिंग नहीं होगी। हालांकि रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने यात्री ट्रेन चलाए जाने के संबंध में अभी तक कोई निर्णय न आने की बात कही है।

रेलवे ने बंद कर रखी है ट्रेन सेवा

कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉक डाउन घोषित होने के बाद रेलवे ने पहले कई ट्रेनें रद कर दी थीं, बाद में 14 अप्रैल तक के लिए देश में ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद यात्रियों के आरक्षित रेलवे टिकटों का ऑनलाइन रिटर्न की भी बात कही थी। साथ कहा गया था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वहां टिकट बुक किए जाएंगे।

हो रही है रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग

15 अप्रैल से रेल यात्र के लिए रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की है। बुकिंग काउंटर फिलहाल बंद हैं। लोगों ने तेजी से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है जिससे ट्रेनों में सीटों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। सेंट्रल से नई दिल्ली को जाने वाली कानपुर शताब्दी में एग्जीक्यूटिव श्रेणी में शाम 4.30 बजे तक 34 सीट, लखनऊ से नई दिल्ली को जाने वाली पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस की एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 12 सीटे शेष हैं। वहीं महाबोधि व गोरखधाम एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी में तो प्रतीक्षा सूची आ गई है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि यात्री ट्रेनों को चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड लेगा, ट्रेनों का परिचालन कब शुरू होगा इस संबंध में अभी कोई आदेश नहीं मिला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।