पुखरायां स्टेशन पर रुकेगी तेलंगाना जाने वाली विशेष ट्रेन, पूर्व राष्ट्रपति ने रेलवे अफसरों से किया था आग्रह
रेलवे अफसरों ने पूर्व राष्ट्रपति के आग्रह के बाद 29 सितंबर से शुरू हो रही प्रयागराज से सिकंदराबाद (तेलंगाना) जाने वाली विशेष ट्रेन का कानपुर देहात के पुखरायां स्टेशन पर ठहराव दिया है। यह स्टेशन पूर्व राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख के करीब है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 20 Sep 2022 05:58 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। यात्रियों की समस्या को लेकर प्रयागराज वाया कानपुर होकर सिकंदराबाद (तेलंगाना) तक 29 सितंबर से शुरू हो रही विशेष ट्रेन पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख के पास वाले पुखरायां रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। पिछली बार अपने गांव आए पूर्व राष्ट्रपति ने रेलवे अधिकारियों से पुखरायां स्टेशन पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया था।
सूबेदारगंज से 29 सितंबर से 27 अक्टूबर तक सप्ताह में एक दिन गुरुवार को अपराह्न 3.50 बजे विशेष ट्रेन (04121) रवाना होगी। ट्रेन फतेहपुर होते हुए कानपुर सेंट्रल पर शाम 6:05 बजे पहुंचेगी। यहां से चलकर पुखरायां यह ट्रेन शाम 7:18 बजे पहुंचेगी, जहां दो मिनट के ठहराव के बाद आगे जाएगी। सिकंदराबाद यह ट्रेन दूसरे दिन शुक्रवार रात आठ बजे पहुंचेगी। इसी तरह सिकंदराबाद से 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक हर शुक्रवार रात 9:50 बजे विशेष ट्रेन (04122) चलेगी। ट्रेन नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी होकर पुखरायां दूसरे दिन शनिवार रात 9:45 बजे पहुंचेगी। वहां से चलकर कानपुर सेंट्रल रात में पहुंचेगी।
सेंट्रल स्टेशन से एलटीटी एक्सप्रेस 25 नवंबर तक चलेगी
सेंट्रल स्टेशन से लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई तक चलने वाली एलटीटी एक्सप्रेस (04151-04152) का विस्तार 26 नवंबर तक किया गया है। ट्रेन नंबर 04151 सात अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से दोपहर 3:45 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 2:55 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसी तरह एलटीटी एक्सप्रेस (04152) आठ अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार मुंबई से शाम 5:15 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 3:25 बजे सेंट्रल स्टेशन पर आएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।