Move to Jagran APP

Kanpur News: मदरसे में घायल छात्रा की मौत, पांच लोगों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप, दर्ज नहीं हुई FIR

कानपुर के फीलखाना क्षेत्र में ढाई महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मदरसा छात्रा की 10 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने मदरसा संचालक समेत पांच लोगों पर बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। आरोपितों ने छात्रा का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार करा दिया। वहीं इस मामले में अभी तक एफआइआर भी दर्ज नहीं हुई है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Fri, 29 Sep 2023 11:37 AM (IST)
Hero Image
Kanpur News: मदरसे में छात्रा की मौत का मामला
जागरण संवाददाता, कानपुर। फीलखाना क्षेत्र में ढाई महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मदरसा छात्रा की 10 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने मदरसा संचालक समेत पांच लोगों पर बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है। आरोपितों ने छात्रा का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार करा दिया।

स्वजन ने गुरुवार को पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। कर्नलगंज के मजदूर की 15 वर्षीय बेटी फीलखाना के मदरसे से आलिमा (इंटर) की पढ़ाई कर रही थी। नौ जुलाई को मदरसे के लोगों ने सूचना दी कि उनकी बेटी छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। वह उसे लेकर एलएलआर अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर चुन्नीगंज के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। 10 सितंबर को छात्रा की मौत हो गई।

स्वजन का आरोप है कि मदरसा संचालक और साथियों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफन करा दिया। स्वजन ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फीलखाना थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Lucknow News: लखनऊ में कालिंदी पार्क के पास बेंसमेंट की खुदाई में धंसी जमीन, डेढ़ साल की मासूम समेत दो की मौत

यह भी पढ़ें: CM योगी का गंभीर अपराधों में कार्रवाई पर फोकस, फ‍िर भी गोरखपुर अवैध मतांतरण पर एक्‍शन लेने में सबसे फिसड्डी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।