Move to Jagran APP

कानपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार, थाना में सरकारी आवास पर बुलाकर ली रकम

Kanpur News एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार रात कलक्टरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम जनम सिंह गौतम को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर को उनके ही थाने के सरकारी आवास में पीड़ित से रकम लेते दबोचा गया। गौतम ने रिश्वत एक जर्जर मकान से किरायेदारों को बाहर निकालने और मकान गिरवाने के एवज में ली। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 08:39 AM (IST)
Hero Image
कानपुर में 50 हजार की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार, थाना में सरकारी आवास पर बुलाकर ली रकम
जागरण संवाददाता, कानपुर। एंटी करप्शन की टीम ने सोमवार रात कलक्टरगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम जनम सिंह गौतम को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर को उनके ही थाने के सरकारी आवास में पीड़ित से रकम लेते दबोचा गया।

गौतम ने रिश्वत एक जर्जर मकान से किरायेदारों को बाहर निकालने और मकान गिरवाने के एवज में ली। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर।

इंस्पेक्टर को किया गया निलंबित

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि फीलखाना थानाक्षेत्र के कराचीखाना, नारायण प्लाजा के नरेंद्र कुमार गुप्ता के बेटे ने जनरलगंज में पुराना मकान खरीदा था। वह पुराने और जर्जर मकान को तोड़वाना चाहते थे, लेकिन किरायेदार मकान छोड़ने को तैयार नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं से लिए खुशखबरी, दीपावली पर 1.75 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देगी योगी सरकार

तीन अक्टूबर को किरायेदारों से विवाद हुआ तो वह कलक्टरगंज थाने पहुंचे, जहां उनकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद 11 अक्टूबर को इंस्पेक्टर राम जनम सिंह गौतम ने मकान से किरायेदारों को बाहर निकलवाने और जर्जर मकान को तुड़वाने की रिपोर्ट भेजने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।

टीम ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

पैसा देने पर किरायेदारों पर मुकदमा दर्ज करने की बात भी तय हुई। नरेंद्र गुप्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन की टीम से की। सोमवार रात इंस्पेक्टर ने नरेंद्र गुप्ता को पैसे लेकर थाना में अपने सरकारी आवास पर बुलाया। पैसे लेते ही एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारा और इंस्पेक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।