Kanpur Weather Update: कानपुर में हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश, मानसून की छिटपुट वर्षा जारी
कानपुर में 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाओं के कारण मानसून की छिटपुट वर्षा का दौर जारी है। कृषि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में इसी तरह की बारिश जारी रहने की संभावना है।
जागरण संवाददाता , कानपुर। तेज हवा के चलने से रविवार को दिन में हल्की वर्षा और फुहार का सिलसिला बना रहा। धूप निकलने के साथ ही रुक-रुक कर पूरे दिन वर्षा होती रही। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब पूरब और पश्चिम दोनों ही दिशा से मानसून के बादल आने लगे हैं। झारखंड की तरफ से आ रहे बादल अगले दो दिन तक कानपुर व बुंदेलखंड के जिलों में वर्षा कराएंगे।
मानसून की छिटपुट वर्षा का मौजूदा दौर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवा ने बनाया है। कृषि मौसम विशेषज्ञ डा. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार रविवार को हवा में तेजी बनी रही। इससे बादलों का आना-जाना भी तेज रहा। जिस कारण वर्षा का झोंका भी आया और थोड़ी देर में चला भी गया।
बंगाल की खाड़ी से आ रहे बादल अभी अगले तीन से चार दिन तक कानपुर और आस-पास के क्षेत्रों में इसी तरह की छिटपुट वर्षा कराएंगे। अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी की निम्न दबाव वाली हवा बहकर झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए मप्र से गुजरेगी। इसका असर बुंदेलखंड और कानपुर तक होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि लगातार हो रही वर्षा की वजह से तापमान में कमी आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा है। शनिवार से रविवार की सुबह तक 11.4 मिमी पानी बरसा है। सोमवार को भी छिटपुट वर्षा होती रहेगी। किसानों को अभी खेत में सिंचाई करने से बचना चाहिए
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।