Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

International Yoga Day 2022 : योग संग कैसे बीती कानपुर की सुबह, यहां देखें कुछ खास तस्वीरें

International Yoga Day कानपुर में मंगलवार की सुबह योग का संदेश लेकर आई स्टेडियम से लेकर मोहल्लों के पार्क तक लोग योग करते नजर आए । किसी ने प्रणायाम तो कोई अनुलोम-विलोम का अभ्यास करके निरोगी रहने का संदेश देता रहा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 05:00 PM (IST)
Hero Image
ग्रीनपार्क स्टेडियम में योग उत्सव में शामिल हुए लोग।

कानपुर, जागरण संवाददाता। शहर में मंगलवा की सुबह योग का संदेश लेकर आई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीन पार्क स्टेडियम, गंगा किनारे पार्क, प्राणि उद्यान समेत पार्कों और स्कूल के मैदानों समेत घर की छतों पर लोग योग करते नजर आए। कुछ खास तस्वीरे जो बयां कर रही हैं योग के प्रति लोगों के जुड़ाव...। 

1- अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीन पार्क स्टेडियम में योग उत्सव मनाया गया, जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। यहां महापौर प्रमिला पांडेय समेत अधिकारी भी मौजूद रहे।

2- ग्रीन पार्क स्टेडियम में योग उत्सव पर युवाओं ने विभन्न आसनों का प्रदर्शन करके लोगों को जागरूक किया।

3- शहर में सुबह मंडलायुक्त डा. राजेशखर और जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत अफसरों ने भी योग अभ्यास किया।

4- योग का अभ्यास करने में जनप्रतिनिधि सबसे आगे रहे। सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने बाटिनकल गार्डेन में योग अभ्यास करके लोगों स्वस्थ्य रहने का मंत्र दिया।

5-जीएसवीएम मेडिकल कालेज परिसर में भी प्राचार्य समेत प्रोफेसरों और डॉक्टरों ने सुबह योग का अभ्यास किया।

6- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में योग के लिए खास कार्यक्रम तय किया गया और सुबह मैदान में एकत्र शिक्षाधिकारियों समेत प्रोफसरों और युवाओं ने योग का अभ्यास किया।

7- कानपुर प्राणि उद्यान चिड़ियाघर में भी निदेशक के नेतृत्व में कर्मचारियों और सुबह सैर करने वाले लोगों ने योग का अभ्यास करके स्वस्थ्य जीवन का मंत्र दिया।

8- कानपुर शहर के मोहल्लों में पार्क में सुबह पहुंचे लोगों ने योग करके जागरूक किया।

9-शहर के स्कूलों में भी सुबह बच्चों को बुलाकर योग का अभ्यास कराकर विभिन्न आसनों के बारे में बताया गया।

10- शहर अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार भी सुबह पार्क में एकत्र होकर योग का अभ्यास करते नजर आए।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें