कानपुर के वीएसएसडी कॉलेज का नया प्रयोग छात्रों में दूर करेगा इंग्लिश की हिचकिचाहट
वीएसएसडी डिग्री काॅलेज तैयार कर रहा राइटिंग स्किल और स्पीकिंग का नया पाठ्यक्रम। अंग्रेजी लेखन के साथ व्यक्तित्व के विकास का सात हजार छात्र छात्राओं को मिलेगा लाभ। ऐसे छात्रों को प्रभावित सीवी बनाने अपनी बात अंग्रेजी में दूसरों के सामने रखने व इंटरव्यू फेस करने में दिक्कत आती है।
By Shaswat GuptaEdited By: Updated: Fri, 22 Jan 2021 09:31 AM (IST)
कानपुर, जेएनएन। प्रतियोगिता के इस दौर में अंग्रेजी को महज एक भाषा नहीं अपितु स्किल के तौर पर लिया जाता है। इस अब ऐसा कहा जाने लगा है कि अंग्रेजी भाषा के बिना पेशेवर जीवन में सुनहरे भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती। छोटी बड़ी हर कंपनी व संस्थान में इसके बिना आगे बढ़ना मुमकिन नहीं है। इंटरनेट के दौर में अंग्रेजी अहम बनी हुई थी, कोरोना काल में इसकी मांग और बढ़ गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वीएसएसडी डिग्री काॅलेज नए सत्र से राइटिंग स्किल व स्पीकिंग का नया पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। पाठ्यक्रम डिजाइन किए जाने का सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत बीए, बीएससी व बीकाॅम के छात्रों को अंग्रेजी बोलने व लिखने के लिए तैयार किया जाएगा।
छात्रों को किया जाएगा दक्ष वीएसएसडी डिग्री काॅलेज में अंग्रेजी में व्याख्यान दिए जाने के अलावा ऑडियो-वीडियो लेक्चर के जरिए छात्रों को अंग्रेजी में दक्ष किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा। अंग्रेजी सिखाने के लिए टीचिंग प्लान व कंटेंट इस तरह से बनाए जाएंगे जिससे छात्रों को समझने में सहूलियत हो। उप प्राचार्य व अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरू टंडन ने बताया कि तीन वर्ष का पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है जिससे स्नातक के छात्र जब डिग्री लेकर निकलें तो अंग्रेजी में संवाद व लेखन के लिए वह पूरी तरह तैयार हों। उन्होंने बताया कि काॅलेज में कई छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। इसके अलावा ऐसे छात्र भी यहां प्रवेश लेते हैं जो अपने सभी विषयों में तेज होते हैं लेकिन अंग्रेजी में मात खा जाते हैं। ऐसे छात्रों को प्रभावित सीवी रेज्यूमे बनाने, अपनी बात अंग्रेजी में अधिकारियों व दूसरों के सामने रखने व इंटरव्यू फेस करने में दिक्कत आती है। ऐसे ही छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करने के लिए यह कोर्स डिजाइन किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।