Move to Jagran APP

Kanpur : Polytechnic परीक्षा के दौरान लगाए निरीक्षण यात्रा के फर्जी बिल पर जांच शुरू, विशेष पर्यवेक्षक पर आरोप

कानपुर में पालीटेक्निक परीक्षा के दौरान लगाए निरीक्षण यात्रा के फर्जी बिल पर जांच शुरू हो गई है। इसमें पालीटेक्निक परीक्षा के दौरान बनाए गए विशेष पर्यवेक्षक पर आरोप लगे है। जिसकी शिकायत प्रमुख सचिव को भी पहुंची है।

By Jagran NewsEdited By: Nitesh MishraUpdated: Tue, 01 Nov 2022 07:35 AM (IST)
Hero Image
कानपुर में पालीटेक्निक परीक्षा में फर्जी बिल पर जांच शुरू।
कानपुर, जागरण संवाददाता। पालीटेक्निक संस्थानों में जून व जुलाई माह में हुई सम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान प्राविधिक शिक्षा बोर्ड लखनऊ की ओर से बनाए गए एक विशेष पर्यवेक्षक पर संस्थानों के निरीक्षण का फर्जी वाहन बिल लगाने का आरोप है।

प्राविधिक शिक्षा विभाग तक इसकी शिकायत पहुंची है, लिहाजा शासन की ओर से जांच शुरू कराई गई है। जांच पूरी होने तक बिल का भुगतान भी नहीं किया जाएगा।

प्राविधिक शिक्षा निदेशालय विकास नगर में तैनात एक सहायक निदेशक को प्राविधिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सम सेमेस्टर परीक्षा के दौरान विशेष पर्यवेक्षक बनाया गया था। साथ ही उन्हें एक वाहन भी उपलब्ध कराया गया था।

उन्हें आजमगढ़, कानपुर नगर, वाराणसी में संस्थानों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक परीक्षा के बाद उन्होंने वाहन से आने जाने की जो लाग बुक जमा की है, उसमें गाड़ी की मीटर रीडिंग काफी बढ़ाकर दिखाई है। रीडिंग की जांच के दौरान यह मामला सामने आया। एक दिन में आजमगढ़ के भीतर ही 480 किलोमीटर गाड़ी चलने का बिल लगाया गया।

इसी तरह निदेशालय से गोविंद नगर आने जाने में 150 किलोमीटर की यात्रा दिखाई गई। इसी तरह कई अन्य बिलों में भी गड़बड़ी सामने आई है। सोमवार को मामले की शिकायत प्राविधिक शिक्षा विभाग तक पहुंची तो प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा ने जांच के निर्देश दिए हैं। तब तक वाहनों की रीडिंग के अनुसार दिया जाने वाला भुगतान रोका गया है।

प्राविधिक शिक्षा निदेशक दिनेश मोहन ने बताया कि लखनऊ स्थित प्राविधिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सहायक निदेशक को पर्यवेक्षक बनाया गया और वाहन उपलब्ध कराया गया। बिल बोर्ड में ही जमा किया गया है। बोर्ड की ओर से जांच कराई जा रही है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।