UP Police Transfer: एक्शन में आए IPS अखिल कुमार, सात थाना प्रभारियों समेत 13 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
UP Police Transfer उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली। पुलिस आयुक्त अखिले कुमार ने शनिवार देर रात साथ थाना प्रभारियों समेत 13 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ केस में मजबूत पैरवी करने वाले अरविंद सिंह सिसौदिया को इनाम देते हुए बादशाहीनाका का थाना प्रभारी बनाया गया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार (IPS Akhil Kumar) ने शनिवार देर रात सात थाना प्रभारियों समेत 13 इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया। पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ केस में मजबूत पैरवी करने वाले अरविंद सिंह सिसौदिया को इनाम देते हुए बादशाहीनाका का थाना प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा केशव कुमार तिवारी को थाना प्रभारी बिल्हौर से वाचक पुलिस आयुक्त, अशोक कुमार सरोज को प्रभारी निरीक्षक रावतपुर से थाना प्रभारी बिल्हौर, कृष्णकांत मिश्रा को पुलिस लाइन से अतिरिक्त थाना प्रभारी रावतपुर, जितेंद्र सिंह को थाना प्रभारी बिठूर से बिकरू सेल प्रभारी, प्रेम नारायण विश्वकर्मा को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता को थाना प्रभारी बिठूर, राकेश कुमार सिंह को थाना प्रभारी सेन पश्चिमपारा से डीसीपी पश्चिम कार्यालय भेजा गया है।
गौतम सिंह को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर से प्रभारी निरीक्षक सेन पश्चिमपारा, सुबोध कुमार को प्रभारी निरीक्षक शिवराजपुर से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर, बृजेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक शिवराजपुर, विक्रम सिंह को प्रभारी निरीक्षक बादशाहीनाका से डीसीपी दक्षिण जोन कार्यालय, मोहम्मद हमीद को प्रभारी निरीक्षक चमनगंज से वाचक अपर पुलिस कानून व्यवस्था और दिनेश कुमार विष्ट को डीसीपी पश्चिम कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक चमनगंज बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: 'वह समय गया जब चाचा और भतीजा वसूली करने निकल पड़ते थे', सीएम योगी का शिवपाल-अखिलेश यादव पर तंजइसे भी पढ़ें: मायावती ने डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों के आंदोलन का किया समर्थन, ममता बनर्जी पर हुईं हमलावर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।