IPS Ramkrishna Swarnkar ने कानपुर में संभाला कमिश्नर का कार्यभार, विदेश में भी प्राप्त कर चुके हैं प्रशिक्षण
IPS Ramkrishna Swarnkar जो सरकार की प्राथमिकताएं हैं उन्हीं को आगे बढ़ाकर खुशहाल कमिश्नरेट की नींव रखी जाएगी। नवागत पुलिस आयुक्त रामकृष्ण स्वर्णकार ने रविवार को कार्यभार ग्रहण करते ही मीडिया से वार्ता के दौरान अपनी मंशा स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा जनसुनवाई और अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। घटना छोटी हो या बड़ी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 21 Aug 2023 11:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, कानपुर: जो सरकार की प्राथमिकताएं हैं, उन्हीं को आगे बढ़ाकर खुशहाल कमिश्नरेट की नींव रखी जाएगी। नवागत पुलिस आयुक्त रामकृष्ण स्वर्णकार ने रविवार को कार्यभार ग्रहण करते ही मीडिया से वार्ता के दौरान अपनी मंशा स्पष्ट की।
उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, जनसुनवाई और अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। घटना छोटी हो या बड़ी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस आयुक्त ने देर शाम सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर की नब्ज टटोली।
लखनऊ में एडीजी के पद पर थे तैनात
वरिष्ठ आइपीएस रामकृष्ण स्वर्णकार कमिश्नरेट के चौथे पुलिस आयुक्त हैं। वह अभी तक लखनऊ में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में एडीजी के पद पर तैनात थे।नवागत पुलिस आयुक्त ने कहा कि वर्तमान समय पर्व व धार्मिक आयोजनों का हैं। माहौल बिगाड़ने वाले और अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के प्रति पुलिस सख्त रुख अपनाएगी।
1996 बैच के हैं आइपीएस अधिकारी
मूलरूप से जयपुर, राजस्थान के रहने वाले पुलिस आयुक्त वर्ष 1996 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। इतिहास में एमए और इसी विषय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है। पूर्व में वह मुरादाबाद, गाजियाबाद, नैनीताल, सीतापुर, लखनऊ, अलीगढ़ में एएसपी, रविदास नगर, कानपुर देहात, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर और ईओडब्लू लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुके हैं।जौनपुर, आगरा, बस्ती, आजमगढ़ और पीएचक्यू, पीएसी हेडक्वार्टर, सीबीसीआइडी में डीआइजी रहे। सीबीसीआइडी और पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड में एडीजी के पद पर भी तैनात रह चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।