Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IPS Transfer: कमिश्ननर ने सात आईपीएस अधिकारियों के किए तबादले, अंकिता शर्मा को सौंपी DCP दक्षिण की कमान

IPS Transfer कानपुर में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने सात आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। अंकिता शर्मा को डीसीपी दक्षिण बनाया गया है। वहीं तेज तर्रार अधिकारी रवींद्र कुमार को ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार ने चार डीसीपी और तीन एडिशनल डीसीपी के कार्यक्षेत्रों में किया बदलाव। एडीसीपी कानून व्यवस्था मनोज कुमार पांडेय के पास एडीसीपी दक्षिण का अतिरिक्त कार्यभार होगा।

By gaurav dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 15 Sep 2024 01:15 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, कानपुर। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शनिवार को चार डीसीपी और तीन एडिशनल डीसीपी के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया है। अंकिता शर्मा को डीसीपी दक्षिण की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि पूर्व में दक्षिण जोन में तैनात रहे रवींद्र कुमार को यातायात की जिम्मेदारी दी गई है।

आइपीएस अंकिता शर्मा पूर्व में एडीसीपी दक्षिण के पद पर तैनात थीं। पदोन्नति के बाद उन्हें उन्हें दक्षिण जोन में ही डीसीपी बना दिया गया है। दक्षिण जोन का कार्यभार संभाल रहे रवींद्र कुमार अब डीसीपी यातायात होंगे। यातायात के मामले में शहर इन दिनों बुरे हालात से गुजर रहा है और किसी तेज तर्रार आइपीएस की जरूरत महसूस की जा रही थी।

आरती सिंह को बनाया गया डीसीपी मुख्यालय

डीसीपी यातायात रहीं आरती सिंह को डीसीपी मुख्यालय बनाया गया है। अभी तक डीसीपी मुख्यालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी डीसीपी क्राइम आशीष श्रीवास्तव संभाल रहे थे। आशीष अब केवल क्राइम ब्रांच का प्रभार देखेंगे।

दूसरी ओर एडीसीपी अभिसूचना राजेश श्रीवास्तव के पास अब एडीसीपी पूर्वी का अतिरिक्त कार्यभार होगा। एडीसीपी कानून व्यवस्था मनोज कुमार पांडेय के पास एडीसीपी दक्षिण का अतिरिक्त कार्यभार होगा। अर्चना सिंह अब केवल एडीसीपी यातायात का कार्यभार संभालेंगी।

इसे भी पढ़ें: IAS Transfer In UP: तेज तर्रार IAS राहुल पांडेय का तबादला, घनश्याम मीना को सौंपी गई जिले की कमान

इसे भी पढ़ें: हनुमान जी की मूर्ति रखी और पूजा की, अब मजार होने पर मचा बवाल; IAS Deepak Meena ने भी आदेश किया जारी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर