Move to Jagran APP

Janmashtami 2021: शिवाला में हुआ पूजन, देखें-जेके मंदिर का Video और इस्कान मंदिर में Online Live Telecast

Janmashtami Live कानपुर में प्रयागनारायण शिवाला मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर परंपरागत रूप से सुबह विग्रह का पूजन अर्चन किया गया और भक्तों में महाप्रसाद का वितरण किया गया है। जेके मंदिर में सतरंगी रोशनी से मनमोहक सजावट की गई है और इस्कान मंदिर में कार्यक्रम जारी है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 01:32 AM (IST)
Hero Image
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में खास तैयारी।
कानपुर, जेएनएन। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में सुबह से पूजन अर्चन का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार की सुबह से घरों और मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व को लेकर तैयारी तेज हैं। प्राचीन महाराज प्रयाग नारायण मंदिर शिवाला में स्थापित भगवान लक्ष्मी नारायण सहित सभी विग्रह का नारद पंच रात्रि विधि से पूजन अर्चन किया गया। तिरु मंजन एवं स्नान पूजन में विग्रह को दिव्य जल से स्नान कराया गया। वहीं मंदिर परिसर में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सीमित भक्तों को प्रवेश दिया गया। इसी तरह शाम से ही जेके मंदिर में रोशनी की मनमोहक छटा बिखरती नजर आई, वहीं इस्कान मंदिर में भी सुबह से हरे कृष्ण हरे रामा की गूंज सुनाई दे रही है।

कोरोना संक्रमण के चलते इस्कान और जेके मंदिर और इस्कान मंदिर में जन्मोत्सव का आनलाइन प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें : प्रकट हुए श्रीकृष्ण, कानपुर में इस्कान से जेके मंदिर तक गोपाल नाम की गूंज

प्रयागनारायण शिवाला मंदिर में पूजन शुरू

प्राचीन दक्षिण भारतीय मंदिर महाराज प्रयाग नारायण शिवाला में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव परंपरागत रूप से शुरू हो गया है। प्रातः काल मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित विग्रह को दूध, दही, हल्दी, चंदन, गुलाब जल और गंगाजल से स्नान कराया गया। मंदिर के व्यास पंडित करुणा शंकर प्रधान अर्चक आचार्य सूरज देव अर्पित अश्वनी और मंदिर अध्यक्ष मुकुल विजय नारायण तिवारी प्रबंधक अभिनव नारायण तिवारी और वैष्णव भक्त राघव तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन किया। भगवान के जयकारे लगाते भक्तों ने पुष्पांजलि करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। विग्रह पूजन के बाद महा प्रसाद का भोग और पंचामृत भगवान को अर्पित किया गया।

यह भी पढ़ें :  कानपुर देहात की जेल में 19 साल से कैद हैं 'कान्हा', जानिए - क्या है इसका रहस्य

मंदिर संरक्षक मुकुल विजय नारायण तिवारी ने बताया कि रात्रि 12:00 बजे मंदिर में रखे ऐतिहासिक विशाल नगाड़ों तथा शंखनाद के बीच नंदलाला का जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व वैदिक रीति रिवाज से मनाया जाता रहा है जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों दर्शन के लिए आते हैं। इस बार संक्रमण के चलते आयोजन को सीमित किया गया है। सीमित भक्तों को ही रात्रि पूजन में शामिल किया जाएगा।

जेके मंदिर में मनमोहक सजावट

जन्माष्टमी पर्व के चलते जेके मंदिर में मनमोहक सजावट की गई है। रविवार रात से ही सतरंगी रोशनी से मंदिर परिसर जगमग नजर आया और अनोखी छटा बिखेर रहा था। कानपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व विशेष रूप से जेके मंदिर में मनाया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर के मुख्य द्वारों पर एलईडी लगाई जाएगी, जिसपर सजीव प्रसारण ही भक्त देख सकेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने मंदिर में भगवान की छठी उत्सव तक प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है। यहां भव्य सजावट की गई है।

इस्कान मंदिर में खास तैयारी, आनलाइन प्रसारण

कानपुर में इस्कान मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए खास तैयारी की गई है। यहां पर 125 चांदी के कलश से राधा-माधव का अभिषेक करने की तैयारी है। इसका लाइव प्रसारण इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों से किया जाएगा। यूट्यूब, फेसबुक आदि पर मंदिर के आफिशियल चैनल पर दर्शन-पूजन किये जा सकते हैं। मीडिया प्रभारी कुर्मावतार दास ने बताया कि राधा-माधव का श्रृंगार और महाआरती के साथ 1008 पकवानों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर की खास फूलों से सजावट की गई है। सुबह से ही मंदिर में खास कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। जन्मोत्सव का आॅनलाइन लाइव प्रसारण देखने के लिए आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

https://youtu.be/8XQwiJ3xmIg

https://youtu.be/H0x3kmnf7GQ

https://youtube.com/c/SriSriRadhaMadhavMandirISKCONKANPUROfficial

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।