JEE Advanced 2025: IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड, जारी हुआ निर्देश
जेईई एडवांस्ड 2025 में वे अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे जिन्होंने पहले किसी आईआईटी में प्रवेश सीट आवंटन के बाद शिक्षा ग्रहण नहीं की है। इस साल की जेईई एडवांस्ड और मेंस परीक्षा कराने वाले आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिन छात्रों ने किसी आईआईटी में सत्र 2024 में प्रिपरेटरी कोर्स ज्वाइन किया है उन्हें जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। आइआइटी (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) और एनआइटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) जैसे शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली जेईई एडवांस्ड परीक्षा में उन अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा जिन्होंने पहले किसी आइआइटी में प्रवेश सीट आवंटन के बाद शिक्षा ग्रहण नहीं की है।
इस साल की जेईई एडवांस्ड और मेंस परीक्षा कराने वाले आइआइटी कानपुर के निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिन छात्रों ने किसी आइआइटी में सत्र 2024 में प्रिपरेटरी कोर्स ज्वाइन किया है उन्हें जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आइआइटी कानपुर इस बार जेईई एडवांस्ड के अलावा विभिन्न विषयों के ओलंपियाड में रैंक पाने वाले विद्यार्थियों को भी प्रवेश का मौका दिया जाएगा। जेईई मेंस व एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पांच अर्हताएं तय की गई हैं जिसके तहत अभ्यर्थियों का जन्म एक अक्टूबर 2000 से पहले का नहीं होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा
एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को इस आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट है। इस बार से सभी को परीक्षा में शामिल होने के तीन मौके मिलेंगे। 2022 से पहले इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस बार आवेदन नहीं कर सकेंगे। इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में जेईई मेंस परीक्षा में शामिल शीर्ष ढाई लाख अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे।
आरक्षण नियमों के अनुसार सभी वर्ग के लिए अलग-अलग मेरिट सूची जारी की जाएगी। देश के तीन आइआइटी में इस बार साइंस, मैथ और केमिस्ट्री ओलंपियाड के मेधावियों को भी प्रवेश का मौका दिया जाएगा, जिसमें आइआइटी बांबे और आइआइटी गांधीनगर और आइआइटी कानपुर शामिल हैं।आइआइटी में पहले सीट आवंटित करा चुके अभ्यर्थियों को जेईई मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा अथवा नहीं, इस बार में प्रवेश अर्हता नोटिस में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें-यूपी में जरा सी गर्मी, हल्की सर्द हवा, दबे पांव आई ठंड, पढ़िए पूरी रिपोर्टसात साल पहले आइआइटी ने आनलाइन परीक्षा शुरू कराई आइआइटी कानपुर ने ही सात साल पहले जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में सबसे पहले आनलाइन परीक्षा माध्यम को शामिल किया था। तब भी प्रवेश परीक्षाओं की शुचिता को लेकर खूब सवाल उठ रहे थे। नकल माफिया के चंगुल से परीक्षा को निकालना सबसे बड़ी चुनौती थी। तब आइआइटी कानपुर के विज्ञानियों ने आनलाइन परीक्षा का फार्मूला तैयार किया और सफलतापूर्वक परीक्षा कराई। इसके बाद से ही आनलाइन माध्यम से परीक्षा पूरे देश में होने लगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।