नसीम सोलंकी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंची कैराना सांसद इकरा हसन, भावुक होकर लोगों से की ये अपील
कैराना की सांसद इकरा हसन ने सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इरफान सोलंकी और नसीम सोलंकी के परिवार के साथ आज जो हो रहा है वैसा ही मेरे साथ भी दो साल पहले हुआ है। अब किसी दूसरे के साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए सभी को मिलकर लोकतंत्र विरोधी भाजपा से लड़ना होगा।
जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में आयोजित जनसभा में कैराना की सांसद इकरा हसन ने कहा कि इरफान सोलंकी और नसीम सोलंकी के परिवार के साथ आज जो हो रहा है वैसा ही मेरे साथ भी दो साल पहले हुआ है। अब किसी दूसरे के साथ ऐसा नहीं हो इसके लिए सभी को मिलकर लोकतंत्र विरोधी भाजपा से लड़ना होगा।
नसीम सोलंकी की प्रचार
कानपुर : सीसामऊ सीट के उपचुनाव में प्रचार कर रही सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की प्रचार गाड़ी का मंगलवार को कर्नलगंज पुलिस ने चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई है।
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का प्रचार वाहन कर्नलगंज में तेज आवाज में चुनाव प्रचार कर रहा था। इस पर किसी ने शिकायत की तो पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रचार वाहन पर पांच साउंड बाक्स लगे थे जबकि इसे दो साउंड बाक्स लगाने की अनुमति दी गई थी।कर्नलगंज इंस्पेक्टर रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस पर तीन साउंड बाक्स हटवाकर चालान किया गया है। इसके साथ ही उन्हें आगे से अधिक साउंड बाक्स लगाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने बताया कि उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।