Kanpur : 25 दिसंबर को मनानी थी 25वीं शादी की सालगिरह, उससे पहले ही संजय और कनिका की चली गई जान
बता दें कि उद्यमी के पारिवारिक मित्र ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को उद्यमी संजय श्याम दासानी और उनकी पत्नी कनिका की शादी की 25वीं वर्षगांठ होनी थी। जिसको लेकर दंपती पूरी तैयारी कर रहे थे। इस बार वह धूमधाम के साथ शादी की 25वीं वर्षगांठ मनाना चाहते थे। लेकिन हादसे की वजह से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
जागरण संवाददाता, कानपुर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उद्यमी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी छवि की दम घुटने से मौत हुई है। वहीं बता दें कि उद्यमी के पारिवारिक मित्र ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर को उद्यमी संजय श्याम दासानी और उनकी पत्नी कनिका की शादी की 25वीं वर्षगांठ होनी थी। जिसको लेकर दंपती पूरी तैयारी कर रहे थे। इस बार वह धूमधाम के साथ शादी की 25वीं वर्षगांठ मनाना चाहते थे। लेकिन हादसे की वजह से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।
क्या था पूरा मामला
काकादेव स्थित पांडू नगर एच 1 ब्लॉक में मंदिर में जल रहे दीपक से घर में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। लेकिन हादसे के वक्त घर में सो रहे बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
घर के मंदिर में जलाया था दीपक
पांडू नगर एच-1 ब्लॉक निवासी संजय श्याम दासानी की पारले-जी बिस्कुट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है। उनके परिवार में पत्नी कनिका और बेटा हर्ष है। स्वजन ने बताया कि गुरुवार को दीपावली की पूजा करने के बाद वह पत्नी कनिका के साथ सो गए। इस दौरान घर के मंदिर में दीपक जल रहा था। देर रात करीब तीन बजे मंदिर में रखे दीपक से घर में आग लग गई।ऑटोमेटिक गेट की वजह से कमरे से नहीं निकल सके
पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के घर में ऑटोमेटिक गेट लगा हुआ था और वुडन का काम हुआ था। देर रात मंदिर में रखे दीपक से पहले पर्दे में आग लगी। घर में वुडन वर्क और फाल सीलिंग होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं, आग की वजह से ऑटोमेटिक गेट ने काम करना बंद कर दिया, जिससे आग लगने के बाद वह लोग घर के बाहर नहीं निकल सके, जिस कारण दम घुटने से सभी की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।