Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वकील ने जमानत का आश्वासन देकर आरोपित का करवाया सरेंडर, खारिज होने पर कोर्ट परिसर से भागा

    कानपुर में चोरी और नकबजनी के एक मामले में फरार आरोपी धर्मेंद्र वर्मा कोर्ट में सरेंडर करने आया था। अधिवक्ता ने उसे जमानत दिलाने का वादा किया था लेकिन जमानत खारिज होने पर वह कचहरी परिसर से भाग गया। कोर्ट मोहर्रिर संध्या ने कोतवाली थाने में धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:36 PM (IST)
    Hero Image
    कानपुर कोर्ट परिसर से आरोपित भाग गया।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बाबूपुरवा से चोरी और नकबजनी के मामले में फरार चल रहा आरोपित शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करने आया था। अधिवक्ता ने उसे बेल दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन बेल खारिज होने पर वह आरोपित चकमा देकर फरार हो गया। मामले में कोर्ट मोहर्रिर ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट मोहर्रिर संध्या ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि नयापुरवा बगाही निवासी धर्मेंद्र वर्मा के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में चोरी और नकबजनी के मामले में मुकदमा दर्ज था। जिसमें वह फरार चल रहा था। उसके अधिवक्ता ने धर्मेंद्र ने उसे मुकदमे में बेल दिलाने का आश्वासन दिया था। जिसके चलते शुक्रवार को धर्मेंद्र समेत चार आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर करने का प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।

    सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने बेल खारिज कर दी इस पर आरोपित कचहरी परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिससे पुलिस के हाथ–पांव फूल गए। पुलिस ने आरोपित की तलाश में कचहरी और आसपास काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। जिसके बाद कोर्ट मोहर्रिर संध्या ने मामले में आरोपित के खिलाफ तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि कोर्ट मोहर्रिर की तहरीर पर आरोपित धर्मेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर तलाश की जा रही है।