Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में आटो चालक की दबंगई, यातायात नियम समझाने पर ट्रैफिक सिपाही को चौराहे पर पीटा

    कानपुर के कल्याणपुर में ट्रैफिक सिपाही के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक आटो चालक ने ट्रैफिक सिपाही को बीच चौराहे पीट दिया। सिपाही इंदिरा मोड़ पर जाम खुलवा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे आटो को रोकने पर चालक ने मारपीट की। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:52 PM (IST)
    Hero Image
    विपरीत दिशा में आ रहे आटो को रोकने पर चालक ने ट्रैफिक सिपाही को पीटा।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर (Kanpur) में आटो चालकों की दबंगई लगातार बढ़ती जा रही है। आटो चालकों का रूट न तय होने की वजह से मनमानी कर रहे हैं। चौक चौराहों में आटो चालकों की वजह से जाम तक लग जा रहा है। ऐसे में यातायात नियम का पाठ पढ़ाना ट्रैफिक सिपाही को भारी पड़ गया। आटो चालक ने बीच चौराहे उसी को पीट दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला कल्याणपुर का है। विपरीत दिशा में आ रहे आटो चालक को रोकना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ गया। आटो रोकने पर चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ मारपीट कर उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद मौके से भाग निकला। सिपाही ने आटो चालक की शिकायत कल्याणपुर पुलिस से की। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार किया है।

    कल्याणपुर इंदिरा मोड़ के पास ट्रैफिक सिपाही संजय सोमवार सुबह ड्यूटी पर तैनात थे। ट्रैफिक सिपाही ने बताया कि मोड़ पर जाम लगा हुआ था, जिस पर वह जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक आटो चालक विपरीत दिशा पर इंदिरा नगर मोड़ की ओर आ रहा था। ट्रैफिक सिपाही ने उसे रोका तो चालक उनसे झगड़े पर आमादा हो गया।

    इसके बाद आटो चालक ने बीच चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही से मारपीट शुरू कर दी और धक्का देकर फरार हो गया। मारपीट में ट्रैफिक सिपाही की वर्दी भी फट गई। पीड़ित सिपाही ने मामले की जानकारी कल्याणपुर पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया।

    कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि आरोपित राजकीय उन्नयन बस्ती निवासी अजय है। उसे जेल भेजा जा रहा है। 

    नहीं लग रही लगाम

    कई बार आटो चालकों की दबंगई के मामले सामने आए हैं। कभी जबरन चौराहों पर रोककर सवारी भरना तो कभी यात्रियों के साथ बदसलूकी की घटनाएं सामने आ रही हैं। यही नहीं, गोविंदनगर, किदवई नगर, फजलंगज, रावतपुर, कल्याणपुर में पुलिस प्रशासन के सामने मनमानी तरीके वाहन खड़ा करके सवारी भरना आम बात हो गई है। बावजूद पुलिस प्रशासन इन्हें नहीं रोक पा रही। इससे दिन में कई बार जाम की स्थिति बनती है। अब तो चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर ही हाथ उठा दिया।