Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर में कांग्रेसी नेता के होटल में वेश्यावृत्ति, मैनेजर समेत आठ गिरफ्तार, इनमें तीन महिलाएं

    कानपुर के रेलबाजार स्थित कांग्रेस नेता के होटल राजेंद्र पैलेस में वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छापेमारी कर होटल मैनेजर समेत आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया है जबकि होटल संचालक फरार हैं। एसीपी कैंट ने बताया कि होटल को सीज किया जाएगा।

    By surjeet kumar tiwari Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    होटल के सेक्स रैकेट में मैनेजर समेत आठ गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। कानपुर में कांग्रेस नेता के होटल में वेश्यावृत्ति मामला सुर्खियों में है।  रेलबाजार स्थित होटल राजेंद्रा पैलेस में शनिवार रात पकड़े गए वेश्यावृत्ति में होटल का मैनेजर समेत आठ लोग पकड़े गए हैं। इसमें तीन शादीशुदा महिलाएं शामिल हैं। सभी आरोपितों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया है। वहीं, फरार होटल के दो संचालकों की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपितों में अधिकांश पुरुष अधेड़ उम्र के हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बतादें कि यह होटल कांग्रेस नेता राजेश सिहं का है। जिसे उन्होंने लीज पर दे रखा है। मामले में पुलिस ने लीज संबंधी जानकारी के लिए संपर्क नहीं किया है। वहीं, एसीपी कैंट का कहना है कि होटल को सीज किया जाएगा। एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने बताया कि बीते शनिवार की देर रात को सेंट्रल स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास स्थित कांग्रेसी नेता राजेश सिंह के होटल राजेंद्रा पैलेस में वेश्यावृत्ति होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस कर्मियों को ग्राहक बनाकर होकर अंदर भेजा गया था।

    इसके बाद रैकेट चलने की पुष्टि हुई थी। उसपर उन्होंने टीम के साथ होटल में छापा मारा था। जहां, कमरे में कई ग्राहक व महिलाएं आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए थे। जांच में पता चला कि इस होटल को अशोक पटेल और पुनीत कुमार लीज पर चला रहे थे। पुलिस ने मौके से मैनेजर लोकेश बाजपेई समेत अन्य पंजाब के कपूरथला शेखूपुर गांव निवासी गुरुदेव, पंजाब के पटियाला ग्राम बलवेडा निवासी सुखविंदर सिंह, हरबंश मोहाल निवासी मनीष राठौर, रेलबाजार निवासी शैलेंद्र पांडेय तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ें- Online Gaming App के नाम पर फर्जीवाड़ा, हर खेलने वाला हारता, गिरफ्तार 10 साइबर ठग ने खोले राज

    एसीपी कैंट ने बताया कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही होटल को लीज पर लेने पर दोनों युवकों की तलाश की जा रही हैै। वहीं, होटल मालिक राजेश सिंह से पूछताछ नहीं हो सकी है। होटल को सीज किया जाएगा। इसके कागजात भी देखे जाएगे।

    यह भी पढ़ें- आवारा कुत्तों की शिकार बीबीए छात्रा को अब डाग लवर्स से खौफ, घर में घुसकर दी ये धमकी