Kanpur News: डी-2 गैंग का शूटर सबलू गिरफ्तार, जुलूस निकाल खत्म की दहशत
कानपुर पुलिस ने डीटू गैंग के शूटर और हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया है। एजाजुद्दीन उर्फ सबलू पर 20 से ज्यादा मुकदमे हैं। हाल ही में उसने एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से चमनगंज पुलिस को उसकी तलाश थी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। कमीशन एजेंट से रंगदारी मांगने में डी-टू गैंग के शूटर और हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे रूपम चौराहे के पास से पकड़ा गया। उसके खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज, बजरिया और जाजमऊ आदि थानों में हत्या के प्रयास समेत दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। लोगों के मन में उसका खौफ बैठ गया था। इसी दहशत को खत्म करने के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में पैदल घुमाया। बता दें कि गत 30 जून को आर्य नगर में सबलू को गोली मारी गई थी। इसमें नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
चमनगंज निवासी जैद बारी कमीशन पर मकान खरीदने-बेचने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 अगस्त की रात वह अपने घर के नीचे खड़े थे। हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू आया और उसने कहा कि व्यापार अच्छा चल रहा है तुम्हारा, लेकिन अब तक रंगदारी नहीं दी है। छोटे भाई गुड्डू उर्फ मुड्डी को एक लाख की रंगदारी दे दो, वरना क्षेत्र में काम करना भूल जाओ। बात नहीं मानी तो जान से हाथ धो बैठोगे।
इसी तरह, 19 अगस्त की रात घर के पास ही सबलू और उसके भाई गुड्डू ने असलहा निकालकर जान से मारने की धमकी दी। दहशत के चलते आरोपितों को एक लाख रुपये की रंगदारी तुरंत दे दी। अब इसी मामले में सबलू की गिरफ्तारी हुई है। चमनगंज थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि सबलू पर शहर के कई थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी दहशत कम करने के लिए उसे क्षेत्र में पैदल घुमाया गया।
आर्य नगर में सबलू को 30 जून को मारी गई थी गोली
डीटू गैंग का गुर्गा रहा हिस्ट्रीशीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने की साजिश जेल में बंद शाहिद पिच्चा ने रची थी। पिच्चा भी डीटू गैंग का शूटर था। दोनों में दुश्मनी से पहले गहरी दोस्ती थी। कई साल पहले एक प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ और दोनों की राहें अलग हो गईं। अपना-अपना गैंग बनाकर दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। सबलू की मुखबिरी से ही शाहिद पिच्चा को पुलिस ने पकड़ा था, जिसका बदला लेने के लिए सबलू पर हमला करवाया गया। 30 जून को सबलू स्कूटी से अपने दोस्त मो. आकिब व शकील के साथ चाय पीने मोतीझील जा रहा था।
यह भी पढ़ें- कानपुर में आटो चालक की दबंगई, यातायात नियम समझाने पर ट्रैफिक सिपाही को चौराहे पर पीटा
इस बीच, हर्ष नगर पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों पर सवार हेलमेट चार लोगों ने उस पर पिस्टल से फायर कर दिया था। गोली सबलू की गर्दन पर लगी लेकिन उसकी जान बच गई। मामले में सबलू की तहरीर पर स्वरूप नगर थाने में शाहिद पिच्चा, उसके बहनोई जीशान मौरंग, फिरोज उर्फ भइया, शाहिद पिच्चा की मां, सनी मौरंग, युसुफ चटनी समेत नौ आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुठभेड़ में जीशान और उसके भाई फैजल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।