Move to Jagran APP

कानपुर के एकता हत्‍याकांड में कुछ बड़े नाम भी शाम‍िल! डीएम आवास परिसर में क्‍या म‍िला ऐसा... पुख्‍ता रहे दावे

कानपुर में एकता गुप्ता 24 जून 2024 को ग्रीन पार्क स्थित जिम से लापता हो गई थीं। एकता के साथ उनका जिम ट्रेनर विमल सोनी भी गायब था। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग मान रही थी लेकिन 26 अक्टूबर को प्रकरण में तब नया मोड़ आया जब पुलिस ने जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर डीएम आवास कंपाउंड से सटे ऑफीसर्स क्लब में जमीन में गड़ा शव बरामद कर लिया।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:19 PM (IST)
Hero Image
जि‍म ट्रेन व‍िमल सोनी, एकता गुप्‍ता की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, कानपुर। एकता हत्याकांड में बुधवार को एक नया पर्दाफाश हुआ। हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की बाइक डीएम आवास पर खड़ी मिली है। बाइक को देखने से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह करीब 4-6 महीने से यहां पर खड़ी थी। इसी के साथ वह दावे और पुख्ता हो रहे हैं जिसमें संभावना जताई जा रही है की एकता हत्याकांड में कुछ बड़े लोग शामिल हो सकते हैं।

सिविल लाइन की गोपाल नगर निवासी एकता गुप्ता ग्रीन पार्क में जिम जाती थी। 24 जून को हमेशा की तरह वह जिम के लिए आई, लेकिन वापस नहीं लौटी। एकता के पति राहुल गुप्ता ने इस मामले में जिम ट्रेनर विमल सोनी को आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

डीएम कंपाउंड स्थित ऑफिसर्स क्लब के अंदर से बरामद हुई एकता की लाश

आरोप लगाया कि विमल सोनी ने उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया है। उनकी हत्या भी हो सकती है। पुलिस शुरुआत में इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ रही थी, इसलिए इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। मगर पिछले दिनों उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस ने विमल सोनी को गिरफ्तार किया। विमल सोनी ने डीएम कंपाउंड स्थित ऑफिसर्स क्लब के अंदर जमीन में गाड़ी हुई एकता की लाश बरामद कराई।

व‍िमल के दावे न‍िकले झूठे

विमल का दावा है कि उसकी शादी तय हो गई थी और एकता उसमें बाधा बन रही थी, इसीलिए उसने उसे मार डाला। हालांकि, उसका यह दावा झूठा निकला क्योंकि विमल सोनी की शादी 1 साल पहले ही टूट चुकी थी। तमाम अन्य सवालों को लेकर पुलिस के पर्दाफाश पर सवाल उठ रहे थे। इस बीच पुलिस ने अदालत के आदेश से विमल सोनी को बुधवार सुबह 8:00 बजे से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक पुलिस कस्टडी डिमांड में लिया था।

डीएम आवास परिसर में खड़ी म‍िली व‍िमल की बाइक

इस दौरान मीडिया जब घटनास्थल पर पहुंची तो डीएम आवास परिसर में मुख्य गेट के पास ही एक बाइक खड़ी दिखाई पड़ी। बाइक के दोनों पहियों की हवा निकली हुई थी, जिसे देखकर यहां सहज अंदाजा लगाया जा सकता था कि लंबे समय से बाइक यहां खड़ी है। जब इस बाइक के नंबर से उसके मालिक का पता लगाया गया तो पता चला कि यह बाइक विमल सोनी की है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी कोई भी जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें: Ekta Murder Case: 48 घंटे पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा हत्यारोपी विमल, अनसुलझे सवालों का म‍िलेगा जवाब!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।