Ekta Murder Case: 11 महिलाएं... अश्लील बातें, कानपुर के एकता हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
कानपुर के एकता हत्याकांड का आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी 11 और महिलाओं के संपर्क में था। जांच के नाम पर पुलिस सिर्फ विमल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) और वॉट्सऐप चैटिंग की जानकारी ही निकलवा सकी है। इसमें सामने आया है कि महिलाओं से अश्लील चैटिंग करता था। कई महिलाएं विमल से प्रभावित थीं और उसके लिए घर से खाना बनाकर लाती थीं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। एकता हत्याकांड का आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी 11 और महिलाओं के संपर्क में था। जांच के नाम पर पुलिस सिर्फ विमल के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) और वॉट्सऐप चैटिंग की जानकारी ही निकलवा सकी है। इसमें सामने आया है कि महिलाओं से अश्लील चैटिंग करता था। कई महिलाएं विमल से प्रभावित थीं और उसके लिए घर से खाना बनाकर लाती थीं। जरूरत पड़ने पर पुलिस इन महिलाओं से भी पूछताछ कर सकती है। हत्या से लेकर शव को जमीन में गाड़ने तक को लेकर पुलिस ने जो थ्योरी बताई है, उसमें कई सवाल हैं। पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेना चाहती है। इसके लिए मंगलवार को अदालत में अर्जी भी दाखिल की गई है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि जांच में कई तथ्य और सामने आएंगे। सिविल लाइंस के गोपाल विहार निवासी एकता गुप्ता रोजाना ग्रीन पार्क स्थित जिम में जाती थीं। 24 जून की सुबह वह जिम गईं, लेकिन लौटीं नहीं। परिवार ने प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री दरबार में गुहार लगाई तो जांच शुरू हुई। चार माह बाद शनिवार को विमल सोनी को गिरफ्तार किया तब हत्या का राज खुला। विमल ने पूछताछ में बताया कि एकता से उसके प्रेम संबंध थे। उसने दूसरी जगह शादी की बात बताई तो एकता नाराज हो गई थीं और जिम आना छोड़ दिया था।
ऑफिसर्स क्लब में गड्ढा खोदकर शव गाड़ दिया
24 जून को एकता जिम आईं और सुबह सात बजे जाने लगीं। बातचीत के लिए वह उन्हें कार में ले गया। विवाद के बाद उसने एकता के मुंह पर मुक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गईं। विमल ने रस्सी से गला घोंटकर एकता की हत्या कर दी। इसके बाद वह सुबह ही करीब सवा आठ बजे डीएम आवास के बगल में स्थित ऑफिसर्स क्लब गया और गड्ढा खोदकर शव गाड़ दिया। पुलिस ने रात में ही खोदाई कराई तो एकता का कंकाल मिला। पुलिस को विमल के दो फोन मिले हैं। विमल ने एकता के फोन तोड़कर बिठूर के पास फेंक दिए थे।रिकॉर्ड में 200 से ज्यादा पन्नों की वॉट्सऐप चैट मिली
पुलिस के अनुसार विमल दो फोन में तीन सिमों का प्रयोग करता था। उसके फोन के रिकॉर्ड में 200 से ज्यादा पन्नों की वॉट्सऐप चैट मिली है। एकता और विमल के बीच जो चैट हुई उसमें किसी निखिल का नाम भी सामने आया है, वह कौन है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। जिन 11 महिलाओं की जानकारी आई है, रिमांड के दौरान उनसे संबंधों के बारे में पुलिस विमल से पूछताछ करने की तैयारी में है।यह भी पढ़ें: कानपुर 'दृश्यम कांड' में एकता गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, फिर भी क्यों अनसुलझे हैं सवाल?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।