Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanpur News: 16 गांवों में फैला बुखार, दो की मौत, सीएमओ बोले- हर गांव में नहीं जा सकते डाक्टर

    कानपुर के बिधनू क्षेत्र के कई गांवों में बुखार फैल गया है जिससे दो लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर मरीजों का इलाज कर रही हैं। सीएमओ डा. हरिदत्त नेमी ने गांवों का दौरा किया और लोगों को साफ-सफाई रखने और तुरंत सीएचसी पहुंचने की सलाह दी।

    By Sarvesh Pandey Edited By: Anurag Shukla1Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:25 PM (IST)
    Hero Image
    हर गांव नहीं पहुंच सकते डाक्टर, सीएचसी जाकर कराए उपचार- सीएमओ

    संवाद सहयोगी, जागरण, बिधनू(कानपुर)। बिधनू के डेढ़ दर्जन गांवों में फैले बुखार की वजह से घर घर लोग बीमार पड़े हुए है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। बीमारी को रोकने के लिए रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ढड़िया गांव पहुंची और बुखार पीड़ित लोगों की जांचकर दवा वितरित की। इस दौरान सीएमओ डां हरिदत्त नेमी भी गांव पहुंचकर मरीजों से बीमारी के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सीएचसी में इतने डाक्टर नहीं है कि हर गांव जाकर उपचार कर सके। इसके लिए बुखार आने पर तुरंत सीएचसी पहुंचकर उपचार कराए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएमओ ने कहा, महामारी फैलने की गंभीर स्थिति पर ही चिन्हित गांव में शिविर लगाया जा सकता है। उन्होंने ग्रामीणों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनने, मच्छरदानी लगाकर सोने व आसपास सफाई रखने को भी जागरूक किया।

    बिधनू क्षेत्र के नहर व नदी तटवर्ती गांव भैरमपुर, रुस्तमपुर, ढड़िया, पंचापुरवा, सीढ़ी, घारमपुर, लालेहपुर, पलरा, मर्दनपुर, कड़री चम्पतपुर, बकौली, सेन पश्चिम पारा, मझावन, नगवां गांवों में बीते 20 दिनों से ग्रामीण बुखार, जुखाम, खांसी से पीड़ित है। इस दौरान रुस्तमपुर में बीते 10 दिनों के अंदर एक बच्ची व बुजुर्ग की बुखार से मौत भी हो गई थी। जिसके बाद सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर मरीजों का उपचार शुरू किया।

    रविवार को भी स्वास्थ्य टीम डा. गौरव त्रिपाठी की अगुवाई में प्रभावित गांव ढड़िया गांव पहुंची। जहां 41 मरीजों का रैपिड टेस्ट करने के साथ 75 मरीजों का उपचार कर दवा वितरित की गई। इस दौरान सीएमओ डां हरिदत्त नेमी भी पहुंच गए। उन्होंने टीम से टेस्ट के तरीके व उपचार के बात में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर रखी दवाओं की पड़ताल की। साथ ही मलेरिया की खुराक देने की प्रकिया के बारे में डाक्टरों से पूछा।

    सीएमओ ने कई मरीजों से बीमारी के लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि घर के आसपास जलभराव न होने दे, सफाई रखे, फुल आस्तीन के कपड़े पहने साथ ही मच्छरदानी लगाकर सोए। उन्होंने यह भी कहा कि सामान्य बुखार आने पर गांव गांव डाक्टर नहीं पहुंच सकते। सीएचसी में सरकार की ओर से मात्र तीन से चार डाक्टर नियुक्त होते हैं। जिन्हें सीएचसी में आने वाले मरीजों का भी उपचार करना होता है। सीएचसी से जुड़े करीब 100 से ज्यादा गांव है। सामान्य बुखार आने पर हर गांव में डाक्टर भेजना संभव नहीं है। इसके लिए आप लोगों को समय से सीएचसी पहुंचकर उपचार कराना चाहिए। किसी गांव में महामारी या गंभीर बीमारी के फैलाव पर ही टीम भेजकर शिविर लगाया जा सकता है।

    सीएमओ ने मझावन पीएचसी का किया निरीक्षण:

    सीएमओ डां हरिदत्त नेमी ने बुखार ग्रसित गांव में जाने से पहले मझावन गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद (पीएचसी) पहुंचे। सीएमओ ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर देखा। सभी डाक्टर व कर्मचारियों को बुलाकर बात की। इसके बाद पीएचसी प्रभारी डां रमन सचान के साथ पूरी पीएचसी का भ्रमण कर बीमारियों जे बारे में जानकारी ली। उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर पूछताछ की। जिसपर प्रभारी ने बताया कि फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए आशा और एनएएम घर घर जाकर खुराख खिला रही है। जिसकी उन्होंने पुष्टि करने के लिए करंट लोकेशन की फोटो मंगवाई। निरीक्षण के दौरान पीएचसी की जर्जर बाउंड्री को तुरंत बनवाने को कहा।

    गांव में फैली बीमारी, सीएचओ मना रही रविवार की छूट्टी

    बिधनू भैरमपुर समेत आसपास के मजरों में बीते 20 दिनों से बुखार का कहर है। हर घर मरीज पड़ा कराह रहा है। इसके बाद भी भैरमपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में रविवार को ताला लटका मिला और सीएचओ प्रतीक्षा सचान छूट्टी मनाती रही। वहीं बगल के मजरे ढड़िया गांव में स्वाथ्य विभाग की टीम मरीजों की जांच कर उपचार करती रही। जबकि शनिवार को निरीक्षण करने आये स्वास्थ्य ज्वाइंट डायरेक्टर डां अनिल कुमार ने समय से सेंटर खोलने व स्वास्थ्य टीम संग मरीजों के उपचार में सहयोग करने का निर्देश दिया था।

    चिकित्साधीक्षक को सौंपी एक्सपायरी किट की जांच

    शनिवार को भैरमपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य ज्वाइंट डायरेक्टर डां अनिल कुमार व एसीएमओ डां उदयभान सिंह को मिली एक्सपायरी किट व सीलन से खराब दवाएं मिली थी। जिसपर दोनों अधिकारियों ने सीएचसो प्रतीक्षा सचान को फटकार लगाते हुए चिकित्साधीक्षक डां नीरज सचान को जांच सौंपी थी। जिसपर चिकित्साधीक्षक ने सीएचसो से दवा स्टॉक रजिस्टर मांगा है। सोमवार को सेंटर में मौजूद दवाओं का स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर एक्सपायरी किट व अन्य दवाओं की जांच की जाएगी। जिसके बाद सभी एक्सपायरी कीटो या दवाओं को नष्ट कराया जाएगा।

    रविवार की छुट्टी की वजह से सीएचओ नहीं आई। उपचार के लिए निर्धारित टीम ने गांव पहुंचकर मरीजों का उपचार किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिली एक्सपायरी किट की जांच उन्हें सौंपी गई है। सोमवार को जांच कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजेंगे। गांवों में मरीजों की जांच सही किटों से की जा रही है। सभी मरीजों की सही जांच व उपचार किया जा रहा है।

    - डां नीरज सचान, चिकिसधीक्षक, सीएचसी बिधनू