भीषण गर्मी के बाद बरसात भी लाई आफत, झमाझम वर्षा से जलमग्न हुआ Kanpur; घुटनों तक भर गया पानी
पहली तेज बरसात में कानपुर के हर गली-मुहल्ले में जलभराव से लोग परेशान रहे। पांच से छह घंटे बाद भी जलभराव की समस्या दूर नहीं हुई। नतीजा यह रहा कि सोमवार सुबह लोग सोकर उठे तो सड़कों और गलियों में दो से तीन फीट तक पानी भरा होने से घरों में ही कैद होकर रह गए। गर्मी के बाद बरसात भी परेशान कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। आखिर वही हुआ...जिसका अंदेशा था। सोमवार को मानसून ने अपना असर दिखाया और झमाझम वर्षा हुई तो पूरा शहर जलभराव से कराह उठा। इसके साथ ही नगर निगम के दावों और वादों की पोल भी खुल गई। नाले-नालियों और गली पिट साफ होने का अफसरों का दावा हवाहवाई ही साबित हुआ। हर साल जहां जलभराव होता है, वहां भी इस समस्या को दूर करने का ठोस निदान नहीं खोजा जा सका। रही-सही कसर सड़कों और नालियों के निर्माण में खराब इंजीनियरिंग ने पूरी कर दी।
सड़कें नीची और नालियां ऊंची होने के चलते पांच से छह घंटे बाद भी जलभराव की समस्या दूर नहीं हुई। नतीजा यह रहा कि सोमवार सुबह लोग सोकर उठे तो सड़कों और गलियों में दो से तीन फीट तक पानी भरा होने से घरों में ही कैद होकर रह गए। बरसात के सीजन में भी जगह-जगह खोदाई से सड़कों पर फैले कीचड़ में रपटकर लोग चुटहिल हो गए। पानी में फंसे लोग दोपहिया वाहन घसीटते नजर आए।मानसून की आहट से पहले से ही दैनिक जागरण चेता रहा था कि नाले-नालियों और गली पिट की सफाई में अनियमितता बरती जा रही है। इसका खामियाजा वर्षा काल में शहरियों को झेलना पड़ेगा। जागरण विमर्श में पहुंचे पार्षदों ने भी अपने क्षेत्र में जलभराव होने की आशंका जताई थी। सोमवार सुबह झमाझम वर्षा हुई तो यह आशंका सच साबित हुई।
पहली तेज बरसात में शहर के हर गली-मुहल्ले में जलभराव से लोग परेशान रहे। परेड, डिप्टी का पड़ाव चौराहा, कल्याणपुर, नानकारी, नौबस्ता, बर्रा, गोविंद नगर, चकेरी, श्याम नगर, पनकी, आवास विकास समेत लगभग पूरा शहर जलभराव की चपेट में आ गया। वीआइपी रोड, मरियमपुर अस्पताल व जेके मंदिर के सामने, माडल रोड आदि जगहों पर पांच से छह घंटे तक दो से तीन फीट तक पानी भरा रहा।सीसामऊ नाला भी वर्षा होने के कुछ देर के बाद भर गया। नाले का पानी सड़क पर कई फीट तक बह रहा था। इस कारण वीआइपी रोड पर वाहन चालकों को परेशानी से जूझना पड़ा। दक्षिण क्षेत्र में भी खाड़ेपुर, योगेन्द्र विहार, कर्रही, बर्रा आठ, नंदलाल से चावला चौराहे तक, साकेत नगर दीप तिराहे से जूही गौशाला चौराहे के बीच घुटनों तक पानी सड़कों पर भरा रहा।
बाबूपुरवा सेंटर पार्क, यशोदा नगर समेत इलाकों की सड़कों पर जलभराव रहा। वहीं, जूही खलवा पुल पर भी जलभराव होने से यातायात बाधित रहा। संपवेल भी काम नहीं आए। रही सही कसर बेतरतीब खोदाई ने पूरी कर दी। खोदाई के बाद सड़क से मिट्टी न उठाने के कारण कई स्थानों पर वाहन सवार फिसलकर चुटहिल हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।