IND A vs AUS A ODI: नौ विकेट से जीता आस्ट्रेलिया
IND A vs AUS A ODI Live Score कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। भारत ए की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। अभिषेक और श्रेयस की निराशा जनक पारी के बाद तिलक वर्मा ने टीम को सम्मानजनक स्कोर पर लाकर खड़ा किया। इसके बावजूद टीम हार गई।

जागरण संवाददाता, कानपुर। IND A vs AUS A ODI Live Score: भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के दूसरे वनडे में नौ विकेट की जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया ए ने पहले मैच में मिली 171 रनों की हार का बदला लिया। मैच में भारत ए के 246 रनों के जवाब में उतरी कंगारू टीम ने 5.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए थे। लेकिन शाम 6.15 बजे शुरू हुई वर्षा के कारण मुकाबला करीब तीन घंटे तक बाधित रहा।
इसके बाद 9.30 बजे दोबारा मुकाबला शुरू हुए मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत आस्ट्रेलिया ए की टीम 25 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज मैकेंजी हार्वे (70) और कूपर कोनोली (50) की अर्धशतकीय पारी ने 16.4 ओवर में हासिल कर वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। कंगारू टीम का एकमात्र विकेट 6.5 ओवर में जैक फ्रेजर के रूप में गिरा। फ्रेजर 20 गेंदों में 36 रन बनाकर निशांत सिंधु का शिकार हुए। अब पांच अक्टूबर को सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें- एशिया कप ट्राफी विवाद पर राजीव शुक्ला ने कहा, दुनिया भर के क्रिकेट संघ ले सकते हैं बड़ा फैसला
इससे पहले ग्रीन पार्क में दूसरे वनडे में टास जीतकर आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम भारत की पारी जल्द शुरुआती झटके मिलने के बाद लड़खड़ाई, लेकिन एक बार फिर तिलक वर्मा एक छोर संभालकर खड़े हो गए। छह ओवर के भीतर ही तीन विकेट गिरने पर क्रीज पर आए रियान पराग (58 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 122 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और पांच छक्के की मदद से 94 रन बनाए। उन्होंने मैदान के हर ओर शाट लगा आस्ट्रेलिया गेंदबाजों को गलती करने के लिए मजबूर किया। इसका फायदा निचले क्रम के बल्लेबाजों को हुआ। रवि विश्नोई (30 रन) व हर्षित राणा (21 रन) और अर्शदीप (10 रन नाबाद) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।
टीम के अंतिम विकेट के रूप में तिलक पवेलियन लौटे। वे 45.5 ओवर में जैक एड्वर्ड की गेंद पर बड़ा शाट लगाने के चक्कर में कूपन कोनोली के हाथों बाउंड्री पर लपके गए। उनके आउट होते ही भारत ए की पारी का 246 पर अंत हुआ।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के दूसरे मैच भारत ए के बल्लेबाज को गेंदबाजी करते गेंदबाज जैक एडवर्ट। जागरण
अभिषेक और श्रेयस ने किया निराश
एशिया कप में धमाल मचाकर ग्रीन पार्क में उतरे अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले जैक एड्वर्ड की गेंद पर विल सदरलैंड के हाथों स्लिप पर लपके गए। दूसरे छोर पर खड़े प्रभसिमरन सिंह ने भी निराश किया और एक रन बनाकर विल सदरलैंउ की गेंद पर लैचन शा को कैच दे बैठे। सलामी जोड़ी के सस्ते में पवेलियन लौट जाने के बाद कप्तान और पहले वनडे में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर (8) पर तेज गेंदबाज जैक एड्वर्ड की गेंद की अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। जैक की गेंद की तेजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी गेंद ने श्रेयस के विकेट की गिल्लियां तोड़ डाली। 17 के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद भारत ए की पारी को तिलक वर्मा ने संभाला।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में चल रही भारत ए और आस्ट्रेलिया ए सीरीज के दूसरे मैच में शाट लगाने के एक दूसरे को चेयरअप करते बल्लेबाज रियान पराग और तिलक वर्मा ( दाएं )। जागरण
तिलक-रियान की साझेदारी ने टीम को संभाला
तिलक ने रेयान पराग ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट के लिए 101 शतकीय साझेदारी की। 22.5 ओवर में रियान को सदरलैंड ने टाड मर्फी के हाथों कैच कराया। रियान ने डगमगाई भारत ए की पारी को संभाला और 54 गेंदों में छह चौकों व एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। हालांकि इसके बाद भी निशांत सिंधु (1) को जैक एड्वर्ड और सूर्यांश सेघड़े (10) को लाचेन शा हर्षित राणा (21) को स्पिनर तनवीर सांघा ने आउट किया।
भारत ए को आठवां झटका युद्धवीर (4) पर लगा। जिन्हें मैकेंजी हार्वे ने कूपर के हाथों कैच कराया। लगातार गिरते विकेट के बीच एक समय जब लगा कि पूरी टीम 200 रनों के अंदर सिमट जाएगी। लेकिन एक छोर पर खड़े एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जुझारू पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाले रखा और रवि विश्नोई के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 34 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया।
मौसम मेहरबान, पिच ने दिखाया कमाल
सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिसका फायदा आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को मिला। जैक एड्वर्ड और विल सदरलैंड ने उठाया। इन दो गेंदबाजों ने मौसम और पिच से मिली मदद से दोनों ओर गेंद को स्विंग कराकर भारत ए के शुरुआती झटके दिए। सदरलैंड ने प्रभसिमरन और रियान और जैक एड्वर्ड ने अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर और निशांत सिंधु को पवेलियन लौटाया। वहीं, स्पिनर तनवीर ने दो तथा लैचन और मिकेंजी ने एक-एक विकेट लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।