Move to Jagran APP

Kanpur Murder Case: गाय हांकने के मामूली विवाद में चट्टा संचालक ने युवक की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

गोविंद नगर में सीटीआइ नहर किनारे महादेव नगर बस्ती में इंद्रपाल यादव के मकान में मूलरूप से बिहार दरभंगा निवासी कल्लू उर्फ रमन किराए पर रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी माया तीन बेटियां 15 वर्षीय पूजा 13 वर्षीय ज्योति 11 वर्षीय आरती व नौ वर्षीय बेटा शिवम है।

By Akash DwivediEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 03:45 PM (IST)
Hero Image
घटनास्थल पर एसपी साउथ, सीओ गोविंद नगर पहुंचे
कानपुर, जेएनएन। गोङ्क्षवद नगर में गाय हांकने पर चट्टा संचालक ऐसा नाराज हुआ कि युवक की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर एसपी साउथ, सीओ गोङ्क्षवद नगर फोर्स संग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक आरोपित परिवार समेत भाग चुका था। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

गोङ्क्षवद नगर में सीटीआइ नहर किनारे महादेव नगर बस्ती में इंद्रपाल यादव के मकान में मूलरूप से बिहार दरभंगा निवासी 38 वर्षीय कल्लू उर्फ रमन गुप्ता किराए पर रहते थे। उनके परिवार में पत्नी माया, तीन बेटियां व एक बेटा है। उनकी पत्नी और बड़ी बेटी घरों में चौका बर्तन करती हैं। सोमवार को कल्लू के बच्चे घर के दरवाजे पर खेल रहे थे। इसी बीच पास में ही रहने वाले चट्टा संचालक आयुष यादव उर्फ बउवा की गाय उधर से गुजरी, जिसे कल्लू ने डंडे से हांक दिया। आयुष की नजर उस पर पड़ी तो गालीगलौज करते हुए कल्लू के दरवाजे पहुंच गया। कल्लू ने आयुष से जानवर बांध कर रखने की बात कहते हुए गालीगलौज का विरोध किया तो आयुष ने घर से डंडा लाकर कल्लू पर हमला बोल दिया। पिटाई से वह अचेत होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर मोहल्ले वाले दौड़े तो चट्टा संचालक भाग निकला। माया मोहल्ले वालों की मदद से पति को रतनलाल नगर स्थित एक नर्सिंगहोम ले गई, जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। वहां ले जाने पर डॉक्टरों ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने चट्टा संचालक के घर की तलाशी ली, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। हत्यारोपित के पिता, मां और बहन घर छोड़कर चले गए। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मामूली विवाद में डंडा मारने से युवक की मौत हुई है। पत्नी माया की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

 
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।