एकता हत्याकांड में अभी भी कई सवाल अनसुलझे... जिम से निकलते ही कट गई थी ग्रीन पार्क की बिजली, जांच में जुटी पुलिस
Ekta Gupta Murder case कानपुर में एकता हत्याकांड की जांच में नया मोड़ ग्रीन पार्क की बिजली आपूर्ति ठप होने से सीसी कैमरे बंद थे। क्या यह साजिश का हिस्सा था या अचानक घटना? पुलिस कर रही है जांच। एकता और विमल जिम से बाहर निकले तभी बिजली चली गई। क्या यह महज संयोग था या जानबूझकर किया गया? पढ़ें पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, कानपुर। एकता हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को एक नई जानकारी हाथ लगी है। एकता और विमल सोनी जैसे ही जिम से बाहर निकले ग्रीन पार्क की बिजली आपूर्ति ठप हो गई और सीसी कैमरे भी बंद हो गए। पुलिस अब जांच कर रही है कि बिजली जाना साजिश का हिस्सा था या अकस्मात घटना।
एकता हत्याकांड में अब तक जो सामने आया है, उसके मुताबिक सुबह लगभग सात बजे पहले एकता और बाद में पीछे के रास्ते से विमल जिम से बाहर निकला। पुलिस ने ग्रीन पार्क के कैमरे चेक किए तो पता चला कि उस दिन सुबह 7.02 बजे से 7.22 तक सभी सीसी कैमरे बंद थे। कैमरे बंद क्यों हुए, जब इसकी पड़ताल हुई तो सामने आया कि बिजली के फाल्ट की वजह से कैमरों की रिकार्डिंग बंद हो गई थी।
सवाल यह कि यह सब अकस्मात हुआ या सीसी कैमरों में वीडियो कैद न हो, इसलिए जानबूझकर ऐसा किया गया। वहीं पुलिस को ग्रीन पार्क में कुप्रबंधन भी मिला है। जिम के हाजिरी रजिस्टर में आने वालों की इंट्री व्यवस्थित नहीं मिली। एकता की इंट्री आने की है, लेकिन जाने की नहीं मिली।
विमल की उस दिन की इंट्री ही नहीं है। वहीं कई क्षेत्र हैं, जो महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उसमें सीसी कैमरों की नजर नहीं है। जब इस संबंध में ग्रीन पार्क के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने पदभार ग्रहण किया है। उन्हें कुछ भी पता नहीं है। जांच कराई जाएगी।
जिम के अंदर फुटेज में सिक्स पैक दिखाते आया नजर
पुलिस को जांच के दौरान जिम के अंदर के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनमें से एक में विमल अपनी टी-शर्ट उतारकर महिलाओं को सिक्स पैक दिखाते नजर आ रहा था। वह अपने सिक्स पैक दिखाकर महिलाओं को आकर्षित करने का प्रयास करता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।