माथे पर टीका लगाकर खुद को हिंदू बताता था मुबीन अहमद, वेज रेस्टोरेंट में नॉनवेज… छोटू ने खोला राज!
कानपुर के एक शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन बेचने का आरोप लगा है। रेस्टोरेंट किदवई नगर साइट नंबर वन चौराहे के पास मामा भांजा के नाम पर बना हुआ है। रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन बेचे जाने का आरोप लगाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट में मांसाहारी भोजन बेचकर लोगों के साथ विश्वासघात किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट में संचालक का नाम लिखना अनिवार्य करने के लिए अधिनियम संशोधन के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्व खाद्य पदार्थों में अपशिष्ट मिला रहे हैं। मुख्यमंत्री के एलान के दूसरे दिन ही किदवई नगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
बुधवार रात किदवई नगर स्थित मामा-भांजा रेस्टोरेंट पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया। आरोप है कि रेस्टोरेंट का मुस्लिम संचालक खुद को हिंदू बताकर शाकाहारी रेस्टोरेंट के नाम पर लोगों को मांसाहार खिला रहा था। पुलिस की मौजूदगी में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं। तहरीर दी गई है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
चार साल पहले खुला था रेस्टोरेंट
किदवईनगर चौराहे के पास करीब चार साल पहले विवेक त्रिपाठी के मकान में मामा-भांजे के नाम से एक रेस्टोरेंट खुला था। यहां की वेज बिरयानी और वेज कबाब पराठा काफी मशहूर है। इलाके में हिंदू बाहुल्य जनसंख्या है। दिन भर यहां खाने की भीड़ लगी रहती है और खाने वाले भी अधिकांश हिंदू ही होते हैं।बुधवार रात को बजरंगदल के दक्षिण जिला के सह संयोजक विशाल बजरंगी संगठन के कार्यकर्ताओं को लेकर मामा-भांजा रेस्टोरेंट पहुंचे और शाकाहारी रेस्टोरेंट में मांसाहार खिलाए जाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा शुरू होते ही रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारी भाग खड़े हुए। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। तब जाकर सामने आया कि इस शाकाहारी रेस्टोरेंट का मालिक कोई हिंदू नहीं बल्कि बारादेवी निवासी मुबीन अहमद है।
आरोप लगा कि मुबीन अहमद माथे पर टीका लगाकर खुद को हिंदू बताकर व्यापार कर रहा था। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नमूने भरकर पुलिस को दिए। इस दौरान बजरंग दल के विवेक तिवारी, सम्राट सिंह, समर्थ दीक्षित, अनूप बजरंगी आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सामने पुलिस ने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। तहरीर मिली है, लेकिन नमूनों से संबंधित रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
-बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक किदवई नगर