Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: बहन की अश्लील फोटो वायरल करने पर भाई ने किशोर का अपहरण कर मार डाला, तीन आरोपी गिरफ्तार

    कानपुर में एक भाई ने अपनी बहन की अश्लील तस्वीरें वायरल करने पर एक किशोर का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी। पनकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का नंबर ट्रेस किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि किशोर ने आरोपी की बहन की अश्लील तस्वीरें खींची थीं जिसके चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

    By ankur Srivastava Edited By: Sakshi Gupta Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    बहन की अश्लील फोटो प्रचलित होने पर की थी किशोर की हत्या, तीन गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। बहन की अश्लील फोटो प्रचलित कर बदनाम करने पर भाई ने किशोर का अपनी कार से अपहरण कर शिवली में गला दबाकर हत्या की थी। उसके साथ नोएडा में रहने वाले दो दोस्त भी शामिल थे।

    पनकी पुलिस 160 से ज्यादा सीसी कैमरे खंगाल कार का नंबर ट्रेस कर हत्यारोपित के घर रतनपुर और उसके नोएडा में रहने वाले दो दोस्तों तक पहुंची। तीनों को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

    मूलरूप से सजेती के गुरैयनपुरवा निवासी हरिशचंद्र निषाद परिवार संग पनकी रतनपुर में रहते हैं। छोटा बेटा 15 वर्षीय कुलदीप आठवीं का छात्र था, जो पढ़ाई के साथ ही कैंब्रिज चौराहे के पास बतासे का ठेला भी लगाता था। 12 अगस्त की रात वह घर नहीं पहुंचा तो अगले दिन हरिशचंद्र के बड़े बेटे ने कुलदीप की गुमशुदगी पनकी थाने में दर्ज कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 अगस्त को कुलदीप का शव कानपुर देहात के शिवली में खंती व झाड़ियों में मिला। पोस्टमार्टम में मौत की वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया। पनकी थाना प्रभारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि एक सीसी कैमरे में सड़क पर एक कार और कुलदीप के बतासे का ठेला दिखा था।

    उसके आगे से शिवली जाने वाली रोड तक 160 से ज्यादा सीसी कैमरे खंगाले गए। इसमें किशोर का अपहरण करने वाली स्विफ्ट कार निकली, जिसके नंबर के आधार पर पता रतनपुर अमन एनक्लेव का निकला। पुलिस टीम ने वहां दबिश दी तो टूर एंड ट्रैवल संचालक मिला।

    उससे पूछताछ में घटना का राजफाश हो गया। संचालक ने बताया कि ने बताया कि मेरी बहन कुलदीप के ठेले पर बतासे खाने जाती थी। इसीबीच दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और कुलदीप ने बहन की अश्लील फोटो खींच उससे शादी का दबाव बनाने लगा।

    बहन के इन्कार करने पर उसने अश्लील फोटो दोस्तों के नंबर पर प्रचलित कर दी। जानकारी होने पर बहन ने मुझे घटना बताई। वह कुलदीप को समझाने गए तो उसने धमकी देते हुए कहा कि तेरी बहन मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी।

    इसके बाद वह लौट आए और नोएडा में काम करने वाले दोस्त फर्रुखाबाद निवासी कौशल व नवीन के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बताई और अपनी कार से उसका अपहरण कर शिवली ले गए। जहां गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।