Kanpur News: कहां तक पहुंचा मंधना-गंगा बैराज-शुक्लागंज मार्ग फोरलेन का कार्य, सीएम योगी ने किया था शिलान्यास
मंधना से गंगा बैराज-शुक्लागंज होते हुए रायबरेली जाने वाले राज्य मार्ग के 17 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके 17 किमी हिस्से का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य 90 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है। कार्य को गाजियाबाद की शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है। ठेकेदार ने मंधना की तरफ से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। मंधना से गंगा बैराज-शुक्लागंज होते हुए रायबरेली जाने वाले राज्य मार्ग के 17 किलोमीटर हिस्से को फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके 17 किमी हिस्से का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य 90 करोड़ रुपये से कराया जा रहा है।
कार्य को गाजियाबाद की शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है। ठेकेदार ने मंधना की तरफ से सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। इस मार्ग के फोरलेन होने से मैनपुरी, कन्नौज, बिल्हौर, चौबेपुर व मंधना से रायबरेली और लखनऊ की तरफ जाने के लिए बेहतर मार्ग हो जाएगा।
मंधना-गंगा बैराज से सरैया क्रासिंग होते हुए शुक्लागंज होते हुए रायबरेली राज्य मार्ग यानी एसएच-173 है। इस सड़क के मंधना से सरैया क्रासिंग तक 17 किमी दो-लेन मार्ग के चौड़ीकरण कराकर फोरलेन निर्माण के लिए शासन ने 159.35 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। इस सड़क के निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 28 अक्टूबर 2023 को किया था। उसके बाद निविदा आमंत्रित की गई थी।
औपचारिकताएं पूरी करते हुए गाजियाबाद की शर्मा कंस्ट्रक्शन कंपनी को 90 करोड़ रुपये से फोरलेन निर्माण कार्य का जिम्मा दिया गया था। ठेकेदार ने मंधना की तरफ से खोदाई का कार्य शुरू कर दिया है। डिजाइन के हिसाब से खोदाई करने के बाद उसमें भराई करके समतलीकरण कार्य कराया जाएगा।
गाजियाबाद की फर्म ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। फोरलेन सड़क की डिजाइन के हिसाब से मंधना की तरफ से ट्रंच खोदाई का कार्य शुरू हो गया है।उसके बाद मैटेरियल की भराई करके समतलीकरण किया जाएगा। फिर गिट्टी भराई करके सड़क निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को 18 माह में पूरा किया जाना है।
- अखंडेश्वर प्रसाद, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी।
17 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य159.35 करोड़ रुपये का है पूरा प्रोजेक्ट।90 करोड़ रुपये होगा कार्य।18 माह में पूरा होगा प्रोजेक्ट।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।