कानपुर में निवेश के नाम पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर हड़पे 3.95 करोड़, 6 लोगों पर FIR
कानपुर में निवेश के नाम पर जयपुर के एक दंपती ने कंपनी बनाकर हजारों लोगों से 3.95 करोड़ रुपये की ठगी की है। कंपनी की क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने दंपती समेत छह लोगों के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। अवधि पूरी होने पर लोगों ने रकम वापस मांगी तो दोबारा निवेश का दबाव बनाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर जयपुर के दंपती ने कंपनी बनाकर हजारों लोगों के 3.95 करोड़ रुपये हड़प लिए। अवधि पूरी होने पर लोगों ने रकम वापस मांगी तो दोबारा निवेश का दबाव बनाया। इंकार पर रुपये देने से मना कर दिया।
इस पर कंपनी की क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने दंपती समेत छह लोगों के खिलाफ हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यू ब्लाक निरालानगर निवासी मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि जयपुर के वैशालीनगर के सत्यम होम्स अपार्टमेंट में रहने वाले सुनील श्रीवास्तव, सोनम श्रीवास्तव उनकी बेटी-बेटे ने निवेश कंपनी शुरू की, जिसका शहर में कार्यालय हनुमंत विहार में और उन्हें प्रभारी बनाया गया। इसमें लोगों के निवेश करने पर उन्हें प्रतिमाह ब्याज दिया जाना था।
दोबारा निवेश कराने पर अलग से कमीशन भी मिलना था। ऐसे में उन्होंने रिश्तेदारों और मिलने वालों के जरिए कंपनी में चार-चार रुपये निवेश करा दिए, जिसकी अवधि पूरी होने पर कंपनी ने दोबारा निवेश का दबाव बनाना शुरू कर दिया।इस पर लोगों ने रकम वापस मांगना शुरू कर दिया।
उन पर दबाव पड़ा तो उन्होंने कंपनी से संपर्क किया तो फिर से दोबारा निवेश का दबाव बनाया गया। इस पर उन्होंने भी इंकार कर दिया तो जयपुर में बैठे कंपनी के लोगों ने संपर्क खत्म कर दिया।दिए गए मोबाइल नंबर भी स्विच आफ आ रहे हैं।
मीनाक्षी ने बताया कि आरोपित दंपती से उनका संपर्क घर के सामने रहने वाले सोनी श्रीवास्तव के पति संदीप के जरिए हुआ था, जो रायबरेली में रहकर कंपनी के लिए काम करते हैं। भास्कर श्रीवास्तव वहां के प्रमुख हैं। उनसे भी संपर्क किया तो उन्होंने भी फोन उठाना बंद कर दिया है।
मीनाक्षी के मुताबिक कंपनी ने जाल कई राज्यों तक फैला है। हनुमंत विहार थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि कंपनी की प्रतिनिधि की तहरीर पर जयपुर के दंपती के अलावा सोनम, सुप्रांशु, सुप्रिया, प्रिया, भास्कर श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।