Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kanpur News : मानदेय नहीं मिला तो बंद कर देंगे आनलाइन काम, लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने दी चेतावनी

कानपुर में मानदेय नहीं मिलने पर 251 लेखपाल ने आनलाइन काम बंद कर देने की बात कहीं है। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने यह चेतावनी दी है। वहीं लेखपाल फील्ड पर जांच समेत अन्य कार्य करते रहेंगे। इससे कई काय रूक जाएंगे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2022 02:39 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में लेखपाल संघ ने चेतावनी दी है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। तीन साल से लगातार प्रयास के बाद भी मानदेय न मिलने पर अब लेखपाल कड़ा विरोध करेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रशासन और शासन को 15 सितंबर तक का वक्त दिया है। चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर आनलाइन कार्य बंद कर देंगे। इससे सदर, घाटमपुर, बिल्हौर और नर्वल तहसील में आय जाति निवास के प्रमाणपत्र, वरासत समेत कई महत्वपूर्ण कार्य रुक जाएंगे।

इसमें चारों तहसीलों के 251 लेखपाल शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी और जिला मंत्री कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन साल पहले आदेश हुए थे लेकिन हर बार प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन को टाल दिया जाता था। इस बार आनलाइन काम पूरी तरह ठप कर देंगे, हालांकि फील्ड पर जांच आदि का कार्य करते रहेंगे।

यह मानदेय मांग रहे लेखपाल

-पांच फरवरी 2019 से अब तक आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के लिए प्रति प्रमाणपत्र पांच रुपये का भुगतान

-इंटरनेट संचालन हेतु डाटा चार्जेज, नेट पैक प्रति प्रतिमाह 251 रुपये जुलाई 2019 से दिया जाए

-डोंगल डाटा कार्ड का 1600 रुपये का भुगतान

-स्मार्ट फोन डाटा चार्जेट प्रतिवर्ष एक हजार का भुगातान

-सामान्य निर्वाचन 2022 में बूथ व्यवस्था व केंद्र प्रबंधन हेतु प्रति केंद्र 345 रुपये का भुगतान

यह काम कर रहे हैं लेखपाल

किसान सम्मान निधि का सत्यापन, खसरा फीडिंग, वरासत सत्यापन, आय जाति व निवास सत्यापन, नई खतौनी का निर्माण, स्वामित्व योजना, आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों की रिपोर्ट, दैवीय आपदा कार्य, फसल नुकसान की रिपोर्ट देना। 

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर