Move to Jagran APP

Kanpur News: सफाई कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत, मुआवजे को लेकर शव रखकर सड़क किया जाम

Kanpur News नगर निगम जोन पांच में कार्यरत संविदा सफाई कर्मी की सोमवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कालपी रोड स्थित यूनिट रन कैंटीन के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई। थोड़ी देर बाद वहां से गुजरे साथी सफाई कर्मियों ने जब अपने सहकर्मी को रोड पर पड़ा देखा तो वह उन्हें उठाकर पास स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 16 Oct 2023 04:19 PM (IST)
Hero Image
सफाई कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत, मुआवजे को लेकर शव रखकर सड़क किया जाम
संवाद सूत्र, कल्याणपुर। नगर निगम जोन पांच में कार्यरत संविदा सफाई कर्मी की सोमवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे कालपी रोड स्थित यूनिट रन कैंटीन के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई।

थोड़ी देर बाद वहां से गुजरे साथी सफाई कर्मियों ने जब अपने सहकर्मी को रोड पर पड़ा देखा तो वह उन्हें उठाकर पास स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए। वहां से लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथी कर्मचारियों की सूचना पर पहुंचे स्वजन और अन्य कर्मचारियों ने नौ बजे घटनास्थल पर पहुंच कर शव रखकर कालपी रोड पर जाम लगा दिया।

मौके पर लगभग सौ की संख्या में कर्मचारी व यूनियन पदाधिकारी उपस्थित हो गए। जाम की सूचना पर पहुंची पनकी पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन मृतक के स्वजन व साथी कर्मचारी मेयर व नगर आयुक्त को बुलाने की मांग पर अड़ गए।

करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त मोहम्मद आवेश ने मृतक के स्वजन व कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। बाद में अपर नगर आयुक्त प्रथम प्रतिपाल सिंह मौके पर पहुंचे और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया उसके बाद जाम खुला।

जानकारी के अनुसार बंबा रोड जरीब चौकी निवासी 48 वर्षीय राम प्रकाश नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर सन 2007 से कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी जोन पांच में वार्ड चौसठ व सत्तावन में थी। आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे वह अपने वार्ड में कार्य के लिए जा रहे थे।

कालपी रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। और वह गिर गए। थोड़ी देर बाद वहां से निकले सहकर्मी राकेश, रमेश और रवि ने राम प्रकाश को साइकिल सहित जमीन पर पड़ा देखा। वह राम प्रकाश को पास ही स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां से लाला लाजपत राय अस्पताल भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने राम प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

घटना का पता लगने पर राम प्रकाश की पत्नी पारो, बेटा शिवम व बेटी रेखा व साला विनोद राठौर सहित साथी कर्मचारी व यूनियन के नेता रमाकांत मिश्रा, रामबाबू ताराचंदी व किशन लाल सुदर्शन पहुंचे। लोगों ने शव को घटनास्थल पर लाकर बीच रोड पर रखकर जाम लगा दिया।

जाम की सूचना पर पनकी पुलिस ने पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन मृतक के स्वजन व सहकर्मी बीस लाख रुपए का मुआवजा व परिवार के सदस्य को नौकरी की मांग पर अड़ गए और मेयर व नगर आयुक्त को बुलाने की मांग करने लगे। मृतक की पत्नी पारो ने बताया कि उनकी पांच बेटियां वह एक बेटा है तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। दो बेटियों की शादी और घर का खर्च चलाने के लिए उन्हें मुआवजा और नौकरी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: डॉन बबलू श्रीवास्तव को लेकर प्रयागराज पहुंचा पुलिस का काफिला, फिरौती मामले में सुनवाई शुरू

करीब एक घंटे बाद अपर नगर आयुक्त मोहम्मद आवेश पहुंचे और स्वजन को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह मुआवजे और आश्रित को नौकरी देने के लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। करीब ग्यारह बजे पहुंचे अपर नगर आयुक्त प्रथम प्रतिपाल सिंह ने जाम लगाए लोगों को समझाया और उनकी मांगे मानने का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम खुला। इस बीच लगभग दो घंटे तक कालपी रोड पर दोनों ओर से वाहनों की कतार लगी रही।

विगत तेइस सितंबर को हुई थी अन्य सफाई कर्मी की मृत्यु

एक अन्य संविदा सफाईकर्मी शिव कुमार की मृत्यु विगत तेइस सितंबर को नमक फैक्ट्री चौराहे के पास दुर्घटना में हो गई थी। उनकी पत्नी साधना भी कर्मचारियों के साथ उपस्थित थीं। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र भी अभी तक विभाग से नहीं प्राप्त हो पाया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।