ससुर से वीडियो काल कर बोला दामाद- बेटी को फंदे पर लटका दिया है, बचा सको तो बचा लो
कानपुर में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला। महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। इससे जाम लग गया। कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। लोगों को समझाया लेकिन लोग नहीं मानें। मृतका के सास ससुर और अन्य परिजन हिरासत में हैं और लोग पति की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बारासिरोही में विवाहिता की मौत पर पोस्टमार्टम के बाद मायकेवाले शनिवार सुबह केशवपुरम के अशोक वाटिका चौराहे पर पहुंचे और शव रख खुद भी लेटकर जमकर हंगामा किया। दिवंगत के पिता का आरोप है कि दामाद ने वीडियो काल कर कहा था कि तुम्हारी बेटी को फंदे से लटका दिया है,बचा सको तो बचा लो। उसने बेटी का शव फंदे से लटके हुए भी दिखाया। वह परिवार संग पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपित भाग चुका था।
एडीसीपी पश्चिम कपिलदेव और एसीपी रंजीत कुमार समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा और परिवार को समझाने का प्रयास किय, तभी दिवंगत के चाचा ने मिट्टी का तेल डाल आग लगाने की धमकी दी। इसके बाद अधिकारियों ने परिवार से तीन आरोपितों को हिरासत में लेने व पति को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शांत कराया। तब जाकर करीब चार घंटे बाद लोग शांत हुए और जाम खुल सका।
कल्याणपुर के बारासिरोही निवासी हिमांशु पांडेय की पत्नी 22 वर्षीय दिशा उर्फ पूजा पांडेय का शव शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था। मायकेवालों ने पति समेत ससुरालीजनों पर हत्या कर शव फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। मामले में पुलिस ने छह आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सास समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया। शुक्रवार शाम शव का पोस्टमार्टम हुआ।
शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे मायकेवाले पूजा का शव लेकर केशवपुरम के अशाेक वाटिका चौराहा में शव रख गिरफ्तारी की मांग की। महिलाएं सड़क पर लेटकर जमकर हंगामा कया। मार्ग का आवागमन बाधित होने एडीसीपी पश्चिम, एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने परिवार को समझाने का प्रयास कया, लेकिन वे लोग दिवंगत के पति की गिरफ्तारी के बाद शव उठने की जिद पर अड़े थे। इस दौरान परिवार के सदस्यों की पुलिसकर्मियों से भी झड़प भी हुई।
इसी बीच दिवंगत के चाचा राहुल ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल आग लगाने की धमकी दे दी। सेवानिवृत्त होमगार्ड पिता राम प्रसाद तिवारी ने आरोप लगाया कि हिमांशु बेटी को बेरहमी से पीटता था। ये कहते हुए वह फफक पड़े। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ देर पहले का एक वीडियो भी प्रचलित हुआ, जिसमें हिमांशु उनकी बेटी को पीटते हुए जबरन खींचते हुए कमरे में ले जा रहा है। उसके साथ परिवार की महिला भी दिखी। हंगामे के दौरान सपा से गोविंद नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास पहुंचे और अधिकारियों से बात की।
एडीसीपी ने तीन आरोपितों को हिरासत में लेने व पति समेत आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। तब जाकर करीब चार घंटे बाद परिवार का गुस्सा शांत हुआ और शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए गए। मायके वालों का कहना है कि शनिवार सुबह मृतका के भाई गौरव त्रिपाठी के फोन पर हिमांशु ने फोन कर धमकाते हुए पूरे परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
आरोप है कि फोन चालू होने के बाद भी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने में तत्परता नहीं दिखाई ।अगर पुलिस चाहती तो एक घंटे में ही गिरफ्तारी हो सकती थी।स्वजनों का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि पति,सास,ससुर,देवर,पति के मामा और मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतका के सास ससुर और देवर को गिरफ्तार किया गया है पति समेत अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पड़ोसी के भरोसे छह माह का मासूम, मायकेवालों ने रखने से किया इन्कार
पूजा की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी, जिनसे छह माह का एक बेटा भी है। पूजा की मौत के बाद पुलिस ने सास, ससुर व देवर को हिरासत में ले लिया, जबकि पति हिमांशु भागा हुआ है। वहीं, पूजा के मायकेवालों ने बच्चे को अपने पास रखने से इन्कार कर दिया। इससे अब वह मासूम पड़ोसी महिला के पास है।
महिला की मौत हुई है। छह लोगों के खिलाफ तहरीर मिली थी। दहेज मृत्यु का मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन लोग हिरासत में हैं। इसकी विवेचना एसीपी कल्याणपुर करेंगे। मामले में कुछ वीडयो फुटेज व आडियो मिले हैं, जोमामले को गंभीर बनाते हैं। ये वैज्ञानिक साक्ष्य हैं। इन्हें विवेचना में शामिल करेंगे। सभी को गिरफ्तार करेंगे।
कपिलदेव सिंह, एडीसीपी पश्चिम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।