Kanpur News: ट्रैफिक पुलिस मौजूद फिर भी नहीं थम रही जाम की समस्या, पुलिस बोली- ये पब्लिक है भाई...
रामादेवी चौराहा पर अराजकता के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर कई बार कार्रवाई की लेकिन न ही ई-रिक्शा चौराहे से हटे न सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया जा सका और न ही वाहनों को चौराहे पर ही खड़ा करने से रोका जा सका है। लखनऊ से आने वाले वाहनों को रामादेवी चौराहे से ठीक पहले ई-रिक्शा और ठेले वालों का जमावड़ा रोक लेता है।
जनार्दन मिश्र, कानपुर। रामादेवी चौराहा पर अराजकता के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर कई बार कार्रवाई की लेकिन न ही ई-रिक्शा चौराहे से हटे, न सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया जा सका और न ही वाहनों को चौराहे पर ही खड़ा करने से रोका जा सका है।
लखनऊ से आने वाले वाहनों को रामादेवी चौराहे से ठीक पहले ई-रिक्शा और ठेले वालों का जमावड़ा रोक लेता है। अगर आपको फतेहपुर की ओर जाना है तो रास्ता और भी दूभर है क्योंकि ई-रिक्शा, सवारी वाहनों के अलावा बसों ने सड़क पर ही घंटो तक डेरा बना रखा है। आगे बढ़कर अगर आपको दिल्ली की ओर निकलना है तो चौराहे के बांयी ओर फल मंडी से जूझते रहिए।
लेकिन अराजकता का आलम तो यह है कि चकेरी थाने के सामने ही कई वाहनों का जमावड़ा लगा रखा है जिसके बाद सवारी वाहन सड़क पर ही सवारी भरते हैं जिससे टाटमिल की तरफ निकलना कठिन समस्या है। चकेरी थाना प्रभारी से जब जागरण संवाददाता ने पूछा कि क्या थाने के बाहर वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा नहीं किया जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि “ये तो पब्लिक है। जहां जगह मिलेगी वहीं वाहन खड़ा कर देगी।”
ट्रैफिक पुलिस ने रामादेवी और घंटाघर को नो ई-रिक्शा जोन घोषित किया था। घंटाघर पर यातायात सुचारु करने के लिए मास्टर प्लान भी तैयार हो जिसे गुरुवार से लागू कर दिया गया। रामादेवी पर अभी अव्यवस्था ही हावी है। फल और सब्जी मंडी को ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर व्यवस्थित किया था लेकिन ये यातायात व्यवस्था में व्यवधान बन रही है।चौराहे से दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क के किनारे ही मंडी सजती है और खरीददार सड़क पर ही वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करते हैं। इसके बाद सवारी वाहन मनमानी करते रहते हैं। रामादेवी चौराहे से टाटमिल चौराहा की ओर जाने वाली सड़क के किनारे चकेरी थाने के सामने बैरिकेडिंग के पीछे मंडी लगती है जिसके लिए भी सड़क पर वाहन खड़ा करके लोग खरीददारी करते हैं।
प्रमुख समस्याएं
-फतेहपुर जाने वाली बसें चौराहे पर ही घंटो खड़ी रहती हैं जिससे जाम लगता है।- दिल्ली जाने वाली रोड के किनारे फल और सब्जी मंडी लगती है जिसके बाद बसें, सवारी वाहन खड़े होकर जाम लगाते हैं।- चकेरी थाने के बाहर ही वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। थाने की पुलिस भी बाहर ट्रैफिक अराजकता के सामने आंखे मूंद लेती है।- ई-रिक्शों का जमावड़ा चौराहा के चारों तरफ दिखता है। एक ट्रैफिक सिपाही लाउड स्पीकर लेकर उन्हें हटाने का निरर्थक प्रयास भी करता रहता है।
- ई रिक्शों को चालान का भी खौफ नहीं।
घंटाघर पर नए मास्टर प्लान पर डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह का कहना है कि दो-तीन दिन लोगों से बातचीत कर कार्ययोजना के बारे में समझाया जा रहा है। कुछ दिनों में व्यवस्था सुचारु हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।