Move to Jagran APP

Kanpur News: अस्पताल में दो डॉक्टरों से मारपीट, एक आईसीयू में भर्ती, कर्मचारियों के परिजनों पर गुंडागर्दी का आरोप

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई। मारपीट का आरोप अस्पताल परिसर में ही रहने वाले कर्मचारियों के परिजनों पर लगा है। घटना में दो डॉक्टर घायल हुए हैं जिनमें से एक को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे की तलाश की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 06 Aug 2024 05:26 PM (IST)
Hero Image
अस्पताल में गुंडागर्दी की कई बार पुलिस से शिकायत की गई है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। उर्सला अस्पताल में देर रात ब्लड बैंक के पास परिसर में ही रहने वाले कर्मचारियों के बेटे अंकित और मनोज में डॉ. राहुल और डॉ. प्रदीप से मारपीट की। 

गंभीर रूप से घायल डॉ. प्रदीप को उर्सला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, डॉ. राहुल को भी गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी अंकित को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे आरोपी मनोज की तलाश जारी है।

यह है पूरा मामला

उर्सला अस्पताल के निदेशक डॉ. एचडी अग्रवाल ने बताया कि परिसर में ही रहने वाले कर्मचारियों के परिजन अस्पताल में मनमानी करते हैं। स्टैंड संचालक के साथ ओपीडी और इमरजेंसी में भी आए दिन अराजकता करते हैं। 

उन्होंने बताया कि देर रात डॉ. राहुल और डॉ. प्रदीप इनडोर में मरीज को देखकर निकल रहे थे। इस दौरान किसी विवाद पर दोनों आरोपियों ने दोनों डॉक्टर के साथ मारपीट की है। सूचना मिलने पर अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और डॉक्टरों ने दोनों घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कराया। 

डॉ. प्रदीप के सिर पर गंभीर चोट मिलने पर उनको आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल में गुंडागर्दी की कई बार पुलिस से शिकायत की गई है। कोई कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद होते गए और बड़ी घटना कर दी।

यह भी पढ़ें: UP Police Constable Exam 2024: 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, पहली बार हो रही ये व्‍यवस्‍था

यह भी पढ़ें: शामली में किसानों से ओवर रेटिंग पर 29 उर्वरक दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त, कृषि अधिकारी ने की कार्रवाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।