Move to Jagran APP

'छतों पर इकट्ठे न करें पत्थर', संभल में बवाल के बाद कानपुर में पुलिस ने जारी की चेतावनी; हाई अलर्ट

संभल में हुई हिंसा के बाद कानपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की और दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया। ड्रोन से छतों की निगरानी की गई और इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 25 Nov 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
कानपुर में गश्त करती पुलिस (फोटो -जागरण)
जागरण संवाददाता, कानपुर। संभल में हुए विवाद को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने हाई एलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को इसी कड़ी में पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया गया। घनी और मिश्रित आबादी में ड्रोन से छतों की निगरानी की गई।

पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भी निगाह बनाए हुए है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। संभल में हुए विवाद के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को रावतपुर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की। ड्रोन से निगरानी की गई। इस दौरान छतों पर बोतल व पत्थर एकत्रित न करने की सूचना लाउड हेलर से प्रसारित की गई। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी पुलिस ने दी।

अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ तैनात किया गया है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एहतियातन सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर मिश्रित आबादी में पुलिस की खास निगाह है। शहर के चौराहों पर लगे कैमरों से हर हलचल पर निगाह रखी जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर भी अलर्ट जारी करने के साथ पुलिस निगाह रखे है।

लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की अफवाह और भड़काने वाले संदेशों को बढ़ाने से पहले उनकी सत्यता को जरूर जान लें। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। स्थानीय खुफिया ईकाई के साथ विजिलेंस को भी लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा; अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट से की संज्ञान लेने की मांग

इसे भी पढ़ें: Sambhal Violence Updates: सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क समेत पांच पर FIR, संभल में हिंसा भड़काने का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।