'छतों पर इकट्ठे न करें पत्थर', संभल में बवाल के बाद कानपुर में पुलिस ने जारी की चेतावनी; हाई अलर्ट
संभल में हुई हिंसा के बाद कानपुर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की और दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया। ड्रोन से छतों की निगरानी की गई और इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, कानपुर। संभल में हुए विवाद को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने हाई एलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को इसी कड़ी में पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में गश्त की। इसके साथ ही दंगा नियंत्रण ड्रिल का रिहर्सल किया गया। घनी और मिश्रित आबादी में ड्रोन से छतों की निगरानी की गई।
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस तैनात
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों को बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ तैनात किया गया है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में एहतियातन सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे जिले में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।इसे भी पढ़ें: संभल हिंसा पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा; अखिलेश ने सुप्रीम कोर्ट से की संज्ञान लेने की मांगइसे भी पढ़ें: Sambhal Violence Updates: सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क समेत पांच पर FIR, संभल में हिंसा भड़काने का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।