Kanpur : जवाबदेही में KESCO अभियंता नहीं हो रहे हाजिर, मीटरों की हेराफेरी के मामले में हुए थे निलंबित
कानपुर में KESCO पराग डेयरी डिवीजन में अगस्त में हेराफेरी कर बदले गए मीटर व मीटरों में स्टोर रीडिंग का खेल पकड़ा गया था। मामले में केस्को अभियंता सहायक अभियंता सहित नौ केस्को कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriUpdated: Sat, 08 Oct 2022 08:21 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। हेराफेरी कर बदले गए मीटर व मीटरों में यूनिट स्टोर किए जाने के प्रकरण की जांच चल रही है। जांच कमेटी निलंबित किए गए KESCO अभियंताओं व अन्य कर्मचारियों से जवाब तलब कर रही है। इसके लिए उनको नोटिस भेजी गई है। जांच कमेटी के सामने हाजिर होने कि बजाय बहाने बना रहे हैं। बीमारी व अन्य वजह बताकर जांच टीम से समय मांगा जा रहा है। इसकी वजह से जांच में विलंब हो रहा है।
KESCO पराग डेयरी डिवीजन में अगस्त में हेराफेरी कर बदले गए मीटर व मीटरों में स्टोर रीडिंग का खेल पकड़ा गया था। इस प्रकरण में एक पूर्व मीटर रीडर सहित दो मीटर रीडरों पर एफआइआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। वहीं अप्रैल में इंदिरा नगर स्थित बुद्धापार्क में केस्को के पुराने मीटर कबाड़ी की दुकान पर पाए गए थे।
केस्को प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने इन प्रकरण में सख्त कदम उठाते हुए अभियंताओं, सहायक अभियंताओ, अवर अभियंताओं सहित नौ केस्को कर्मियों को निलंबित कर दिया था। पूरे प्रकरण की जांच के लिए अधीक्षण अभियंता आरिफ अहमद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
कमेटी में अधिशासी अभियंता धर्म विजय व लेखाधिकारी अरविंद कुमार सदस्य है। जांच पूरी होने पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जांच कमेटी ने निलंबित किए गए केस्को अभियंताओं व कर्मियों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। ये लोग जवाब देने की बजाय जांच टीम से बच रहे हैं। कोई बीमारी का बहाना बनाकर तो कोई अन्य समस्याएं बताकर समय मांग रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।