HBTU Kanpur News: छेड़छाड़ में प्रोफेसर गिरफ्तार, छात्रा बोली- केबिन में बुलाकर करते थे बैड टच, कई बार पकड़ा हाथ
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी थी । उसने मानसिक उत्पीड़न और छेड़छाड़ का लगाया था आरोप लगाया है । पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।
By Abhishek AgnihotriEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 02:24 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता। हरकोर्ट बटलर यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में नवाबगंज पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा ने मानसिक उत्पीड़न और केबिन बुलाकर बैड टच का आरोप लगाया है। नवाबगंज पुलिस ने आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उन्हें पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया था।
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी ( एचबीटीयू) से एमबीए कर रही द्वितीय सेमेस्टर की एक छात्रा ने फाइनेंस एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसर विनोद यादव पर मानसिक उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि प्रोफेसर केबिन में बुलाकर उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास करते थे। प्रोफेसर कई बार उसका हाथ भी पकड़ चुके हैं।
छात्रों ने आरोपित प्रोफेसर के खिलाफ नवाबगंज थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद गुरुवार दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रोफ़ेसर के गिरफ्तारी की खबर सुनते ही एचबीटीयू के कई प्रोफेसर नवाबगंज थाने पहुंचे और एसीपी स्वरूप नगर से मुलाकात की। स्वरूप नगर एसीपी वृज नारायण सिंह ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित प्रोफेसर विनोद यादव को गिरफ्तार किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।