Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर पुलिस की बड़ी सफलता, काल रिकार्ड और लोकेशन ट्रैकिंग से 22 लाख के 101 खोए मोबाइल लोगों को लौटाए

    कानपुर पुलिस की सर्विलांस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से 101 लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन ढूंढ निकाले और उन्हें वापस लौटा दिए। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने 22 लाख रुपये के मोबाइल बरामद किए। अपना फोन वापस पाकर लोग बहुत खुश हुए और पुलिस की सराहना की। कानपुर न्यूज़ में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

    By atul mishra Edited By: Anurag Shukla1Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:26 PM (IST)
    Hero Image
    101 खोए मोबाइल लोगों को लौटाए कानपुर पुलिस ने।

    जागरण संवाददाता, कानपुर। तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण,काल रिकार्ड्स, सीसीटीवी फुटेज, और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक उपकरणों का कुशलतापूर्वक उपयोग करते हुए सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम ने सोमवार को 101 लोगों के खोए हुए मोबाइल लौटाए।

    डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह और एडीसीपी राजेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में, सर्विलांस टीम प्रभारी पवन प्रताप सिंह और कांस्टेबल आलोक कुमार व कांस्टेबल नवीन कुमार ने 22 लाख कीमत के 101 मोबाइल बरामद किए। अपना खोया मोबाइल पाकर लाेगों ने कहा कि वह उम्मीद नहीं थी कि उनका फोन वापस मिलेगा, लेकिन पुलिस की इस पहल ने उनके मन में नया विश्वास जगाया। अपने खोए मोबाइल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें