Video: कानपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, पुलिसकर्मी ने फुर्ती दिखा चंद सेकंड में बचाया
Kanpur railway station Video कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने के बाद फंस गई और उसे कुछ ही सेकंड में बचा लिया जाता है। रेलवे के एक पुलिसकर्मी ने महिला को अपनी फुर्ती दिखाकर मौत से बचाया। ये महिला अपने बच्चों का इंतज़ार करते हुए चलती ट्रेन से गिर गई थी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
डिजिटल डेस्क, कानपुर। Kanpur railway station Video कई बार देखा गया है कि लोग ट्रेन से उतरने में जल्दबाजी करते हैं और कई बार ये हादसा का भी कारण बन जाता है। ऐसा ही मामला कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। यहां एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने के बाद फंस गई और उसे कुछ ही सेकंड में बचा लिया जाता है।
पुलिसकर्मी ने महिला को फुर्ती दिखाकर बचाया
रेलवे के एक पुलिसकर्मी ने महिला को अपनी फुर्ती दिखाकर मौत से बचाया। ये महिला अपने बच्चों का इंतज़ार करते हुए चलती ट्रेन से गिर गई थी। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि ये बचाव किसी चमत्कार से कम नहीं था।
दरवाजे पर खड़ी थी महिला
यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब महिला अपने परिवार के साथ कानपुर से दिल्ली जा रही थी। वह प्लेटफॉर्म नंबर 1 से ट्रेन में चढ़ी, लेकिन उसके बच्चे पीछे रह गए। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह कोच के दरवाजे के बाहर झुककर मदद के लिए चिल्लाने लगी। महिला को देख दो पुलिसकर्मी उसे सुरक्षित रखने के लिए दौड़ने लगे और तभी महिला गिर गई।*कानपुर जीआरपी पुलिस का सराहनीय कार्य*
— Adv.Arun Kushwaha (Samrat) (@arundada1) November 24, 2024
-लापरवाही के चलते उतरने के चक्कर में चलती ट्रेन से कूदी महिला,
-जीआरपी निरीक्षक शिवसागर के साथ टीम ने महिला की बचाई जान,
-परिजनों ने जीआरपी पुलिस का शुक्रिया अदा किया,
-कुछ ही सेकंडो में हो सकता था हादसा , pic.twitter.com/BHsWViJV4L
चलती ट्रेन की चपेट में आई महिला, कांस्टेबल ने बचाया
महिला स्टेशन आते ही फिसल गई और कोच से नीचे गिर गई और चलती ट्रेन की चपेट में आ गई, लेकिन कुछ ही सेकंड में कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने महिला को सुरक्षित बचा लिया। इंस्पेक्टर शिव सागर ने इसके बारे में मीडिया को जानकारी दी। महिला के परिवार ने उसे बचाने के लिए पुलिसकर्मी को धन्यवाद दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।