Move to Jagran APP

कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, पढ़ें कब होगा रिंग रोड का शिलान्यास; इन जिलों को मिलेगा लाभ

एनएचएआइ की 93.2 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास आठ जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। मंत्रालय ने उनके रायबरेली कानपुर और उन्नाव जिले में आयोजित कार्यक्रम में आने की सूचना ई-मेल के जरिये एनएचएआइ के परियोजना निदेशकों को दी है। उनका कार्यक्रम तय होने की सूचना मिलने के बाद एनएचएआइ के अधिकारियों ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

By rishi dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 30 Dec 2023 11:21 AM (IST)
Hero Image
कानपुर रिंग रोड का आठ जनवरी को होगा शिलान्यास
जागरण संवाददाता, कानपुर। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की 93.2 किलोमीटर लंबी कानपुर रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास आठ जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।

मंत्रालय ने उनके रायबरेली, कानपुर और उन्नाव जिले में आयोजित कार्यक्रम में आने की सूचना ई-मेल के जरिये एनएचएआइ के परियोजना निदेशकों को दी है। उनका कार्यक्रम तय होने की सूचना मिलने के बाद एनएचएआइ के अधिकारियों ने युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

रायबरेली में सबसे पहले फोरलेन का होगा उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री के वैयक्तिक सहायक यानी पीए की ओर से ई-मेल के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आठ जनवरी 2024 को रायबरेली, कानपुर और उन्नाव में लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होने की सूचना दी है। आठ जनवरी को सबसे पहले रायबरेली में लालगंज-उन्नाव फोरलेन हाईवे का लोकार्पण करेंगे।

वहां से केंद्रीय मंत्री सीधे कानपुर आएंगे, जहां वह एनएचएआइ के महत्वाकांक्षी रिंग रोड रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कानपुर-अलीगढ़ जीटी रोड फोरलेन सड़क और चकेरी-प्रयागराज सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। वहां से उन्नाव जाएंगे, जहां वह रिंग रोड के उन्नाव के हिस्से का शिलान्यास और उन्नाव-लालगंज फोरलेन सड़क का लोकार्पण करेंगे। इसकी सूचना कानपुर के दोनों परियोजना निदेशकों को ई-मेल से मिल चुकी है।

जीटी रोड के कार्य में आई तेजी

एनएचएआइ के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने बताया कि जीटी रोड का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। शहर के कल्याणपुर आइआइटी गेट से लेकर मंधना तक तीन किमी का कार्य चार जनवरी तक पूरा हो जाएगा। बिठूर रेलमार्ग का आरोबी भी लगभग तैयार हो चुका है, जिसे चार जनवरी तक आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

रेलवे से भी दो जनवरी के लिए ब्लाकेज मिल गया है, जिससे मंधना एलीवेटेड फ्लाईओवर के तीन स्पैन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।