Move to Jagran APP

UP News: नवनिर्वाचित विधायक नसीम ने जेल में बंद पति इरफान सोलंकी से की मुलाकात, दोनों बेटियां भी मौजूद रहीं

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने सोमवार को महाराजगंज जिला कारागार में अपने पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नसीम सोलंकी के साथ उनकी दोनों बेटियां और कानपुर के दो विधायक मोहम्मद हसन रोमी (कानपुर कैंट) और अमिताभ वाजपेयी (कानपुर आर्यनगर) भी मौजूद थे। अमिताभ ने बताया कि ये मुलाकात पूरी तरह से व्यक्तिगत थी।

By Jagran News Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 25 Nov 2024 03:08 PM (IST)
Hero Image
पति इरफान सोलंकी से मिलने के लिए नसीम सोलंकी महराजगंज जिला जेल पहुंचीं। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, कानपुर। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने सोमवार को महराजगंज जिला कारागार में अपने पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान नसीम सोलंकी अपनी दोनों बेटियों और कानपुर के दो विधायकों, मोहम्मद हसन रोमी (कानपुर कैंट) और अमिताभ वाजपेयी (कानपुर आर्यनगर) के साथ मौजूद थीं।

इरफान सोलंकी पर आगजनी और अन्य गंभीर आरोप हैं, जिसके कारण वे इस समय महराजगंज जिला कारागार में बंद हैं। उनकी सजा के बाद सीसामऊ विधानसभा से उनकी विधायकी चली गई थी। इसी सीट पर हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत हासिल की। सोमवार को पहली बार, अपनी जीत के बाद नसीम सोलंकी ने महराजगंज जिला कारागार में जाकर अपने पति से मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान नसीम सोलंकी और उनके साथ आए विधायकों ने इरफान सोलंकी से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान परिवारिक मामलों के अलावा इरफान के कानूनी मामलों और उनकी वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की गई। विधायक मोहम्मद हसन रोमी और अमिताभ वाजपेयी ने बताया कि यह मुलाकात पूरी तरह से व्यक्तिगत थी और उन्होंने इरफान सोलंकी के हाल-चाल जानने के लिए उनसे संपर्क किया था। साथ ही कानूनी मामलों पर भी विचार विमर्श किया गया।

इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट को शुक्रिया... लेकिन SC जाने की तैयारी, इरफान के मामले में क्या है सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की रणनीति?

ये था मामला

डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ निवासी नजीर फातिमा ने आरोप लगाया था कि सात नवंबर 2022 को विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी व अन्य लोगों ने रात आठ बजे उसके प्लाट में आग लगा दी। प्लाट के एक हिस्से में अस्थाई निर्माण कर वह रहती थीं। आग से उनकी गृहस्थी जलकर राख हो गई।

मामले की रिपोर्ट आठ नवंबर 2022 को जाजमऊ थाने में दर्ज हुई थी। इरफान सोलंकी ने 22 दिसंबर 2022 को पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था। इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ और इजरायल आटे वाले के खिलाफ 30 जनवरी 2023 को विचारण शुरू हुआ था। छह मार्च 2023 को आरोप तय हुए थे।

एक सप्ताह पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान को महिला के घर आगजनी मामले में सुनाई गई सात साल की सजा (दंड) निलंबित करते हुए उनकी जमानत स्वीकार कर ली थी, लेकिन दोषसिद्धि संबंधी एमपी-एमएलए कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

इसे भी पढ़ें- इरफान सोलंकी जेल से आएंगे बाहर! इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मंजूर, सजा पर रोक लगाने से इनकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।