कानपुर में रेल ट्रैक उड़ाने और कालिंदी एक्सप्रेस में आग लगाने का था षड्यंत्र, 14 संदिग्ध हिरासत में
Kanpur Kalindi Express कानपुर के बिल्हौर में रेलवे ट्रैक पर एलपीजी सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने और उसमें आग लगाने की साजिश का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। पुलिस ने अब तक 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एटीएस और एनआईए की टीमें भी मामले की जांच कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, कानपुर। बिल्हौर के पास कानपुर-कासगंज रेलवे ट्रैक पर रखे गए एलपीजी सिलेंडर से रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस के टकराने के मामले में जांच एजेंसियों को अहम सुराग हाथ लगे हैं। अब तक की जांच में सामने आया है कि ट्रैक उड़ाने और ट्रेन में आग लगाने का षड्यंत्र रचा गया था।
पुलिस सूत्र आंतकी षड्यंत्र की संभावना से इन्कार नहीं कर रहे। आरपीएफ भी इसी दिशा में जांच कर रही है। घटना के समय पास में ही स्थित मजार में कुछ लोग मौजूद थे। एटीएस और आइबी की टीमों के साथ ही सोमवार को एनआइए की टीम ने भी पड़ताल की।
जांच के लिए छह टीमें गठित
एटीएस के आइजी नीलाब्जा चौधरी ने सोमवार दोपहर निरीक्षण किया। रेलवे ने शिवराजपुर थाने में षड्यंत्र की आशंका जताते हुए अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं। अब तक करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें चार को एटीएस ने लखनऊ से पकड़ा है। इन्हें जमाती बताया जा रहा है।
घटनास्थल के पास मिला झोला और मिठाई का डिब्बा कन्नौज के छिबरामऊ की दुकान का है। पुलिस ने दुकान संचालक से पूछताछ की और वहां लगे कैमरों का डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) कब्जे में ले लिया है। इससे पहले 16 अगस्त की रात कानपुर-झांसी रूट पर पनकी के पास साबरमती एक्सप्रेस पलटाने का षड्यंत्र किया गया था।
24 अगस्त की रात फर्रुखाबाद में ट्रैक पर लकड़ी का बोटा रखा गया था जिससे पैसेंजर ट्रेन का इंजन टकरा गया था। रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस (14117) 7;24 बजे कानपुर सेंट्रल से हरियाणा के भिवानी के लिए निकली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।